प्रो. सरोज व्यास
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कालजयी रचना ‘कृष्ण की चेतावनी’ का यह अंशः “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है” | आज की परिस्थितियों मेंतबलीगी जमात के धर्मांध मौलानाओं, ज़ाहिल अनुयाईयों और उनके गँवार परिजनों पर सटीक बैठता हैं | देश में औपचारिक रूप से घोषित सम्पूर्ण लॉकडाउन का 22 वां दिन हैं | लगभग 1 महीने से लगातार दूर-संचार माध्यमों से मीडिया द्वारा चीख़-चीख़ कर कोरोना वाइरस के खतरे से प्रत्येक भारतीय को अवगत किया जा रहा है | सामाजिक दूरी क्यों जरूरी है ? सीधी-सरल भाषा में, विज्ञापनों से और गीत-संगीत द्वारा समझाया जा रहा है | प्रधान सेवक द्वारा हाथ जोड़कर घर में रहने और जीवन को बचाने की गुहार लगायी जा रही है, लेकिन “ढाक के वही तीन पात” वाला मुहावरा चरितार्थ हो रहा है |
एक ओर मजबूर असहाय श्रमिक समुदाय हैं जो दो वक्त की रोटी और सुरक्षित छत हेतु विद्रोह के लिए विवश हो गया | घर-परिवार से दूर भूखे पेट ने उन्हें याद दिलाया कि ‘बिना रोये तो माँ भी दूध नहीं पिलाती’, फिर शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों से मौन अपेक्षा क्यों ? शायद इसीलिए एकत्रित होकर पेट की आग को बुझाने और ‘नियोजक कुंभकरणों’ को नींद से जगाने के लिए सामाजिक दूरी के आह्वान की धज्जियां उड़ाते हुये सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो गए | पाठकों के मन में भी इन लोगों के लिए संवेदना होगी, पीड़ा होगी और आत्मा चित्कार रही होगी | हताशा और निराशा के कारण इनकी उग्र हुई मानसिकता को समझते हुये, ऐसे लाचार लोगों पर क़ानूनी कार्यवाही करने की अपेक्षा अनिवार्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने की श्रेयष्कर है |
दूसरी ओर इंसानियत के दुश्मन तबलीगी जमात से जुड़े जाहिलों और उनकी पैरवी करने वाले धर्मांध भारतीय हैं | सामान्य परिस्थितियों में अपना सब-कुछ दांव पर लगाकर डॉक्टरों से जिंदगी की भीख मांगने वाले आज की विषम परिस्थितियों में उन्हीं देवदूतों के साथ अमानवीय व्यवहार, अनुशासन एवं कानून व्यवस्था तथा सेवा-सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर क्रूर-प्रहार और इस्लाम धर्म की पवित्रता एवं अल्लाह की पाक रहमत की दुहाई देने वाले पागल जानवरों जैसा व्यवहार कैसे कर सकते हैं ? वर्तमान परिस्थितियों में सरकार के आदेशानुसार डॉक्टर, पराचिकित्सा कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अनिवार्य सेवाओं में लगे कर्तव्य परायण लोगों के साथ किया जाने वाला अक्षम्य अपराध प्रत्येक संवेदनशील भारतीय के सीने पर कभी नहीं भरने वाला घाव है |
मीडिया का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकारें ऐसे दरिंदों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करके उनके द्वारा नष्ट की गयीं सम्पत्ति की भरपाई उनसे पूरी करेंगी | भविष्य के गर्त में क्या छिपा है कोई नहीं जानता, लेकिन आने वाली पीढ़ियों द्वारा इतिहास के पन्नों में राष्ट्र और मानवता के दुश्मनों के रूप में ऐसे लोगों से घृणा अवश्य की जाएगी | ऐसे लोगों का पतन इतिहास में उनके आत्मघाती कृत्य ही रहे हैं | अपनी आन-बान और शान के दुश्मन यह स्वयं ही हैं, यदि ऐसा नहीं होता तो क्या आज यह जमाती अपने ही रक्षको के भक्षक बनते ?