स्वर साधना केन्द्र द्वारा वार्षिक संगीतोत्सव मेडिको हाउस डी ब्लॉक जनकपुरी में आयोजित किया गया। केंद्र के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार ने द्वारका परिचय को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत, मुख्य अतिथि परम पूज्य गुरुदेव प0 श्री लक्ष्मण कृष्णराव पंडित, विशेष अतिथि श्री मुकेश कुमार सिंह, श्री विनय मिश्रा, योगी रविंद्रानन्द सरस्वती योगी जी महाराज, श्री सुधांशु बहुगुणा व श्री गोविंद सरस्वती ने संग मिलकर विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्व्लन करते हुए की। ततपश्चात केंद्र के नन्हें कलाकारों ने अपने-अपने मीठे कण्ठ से सुरीली आवाज से गणेश वन्दना, भजनों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
केंद्र के उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल परवाल के अनुसार अनिरुद्ध, शैभित, गीतांजली,सरज लाल, अदिति जोशी, रुद्राक्ष, राधिका, अरुन्न्दती, रुशाली, किरनदीप कौर, उमंग नारायण, ईषिता धीर, रक्षिता, अनन्या कुमार, वीरूपक्ष, हंशल, ग्रहनंदनी, साधना परवाल, हनी परवाल, आयुष परवाल, रेणु गौड़, डॉक्टर शैलेन्द्र तथा रिति श्रीवास्तव आदि ने अपनी-अपनी संगीत व गायन कौशल से उपस्थित लगभग 200 श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।