प्रेमबाबू शर्मा
पंजाब एसोसिएसन ने ५३ बैसाखी का आयोजन तुलिप स्टार जुहू में किया. इस मौके पर नामचीन कलाकारों ने कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। समारोह में महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल, अश्वनी कुमार, दलेर मेहँदी, मिंक बरार, अरविंदर सिंह, घुघी अशोक चोपरा, हार्ड कौर, तोशा, कपिल शर्मा, महा अक्षय चक्रबर्ती, तिया, सतिंदर सत्ती, बाबा सिद्दीकी ,योगेश लखानी,राज सूरी और प्रशांत और नीता सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस मौके पर पी एस पसरीचा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला. समारोह का आयोजन परमिंदर सिंह,हंसपाल और जसबीर सिंह धाम ने किया था। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की शुरूआत 1958 में पृथ्वी राज कपूर ने की थी ।