Fire @ Market Sector-6, Dwarka

द्वारका सेक्टर ६ मार्किट में आग लगी 

(रिपोर्ट एवं छाया : एस.एस.डोगरा)

आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे द्वारका की सबसे पुरानी मार्किट सेक्टर 6 में भंयकर आग लग गई. स्थानीय चश्मदीद भीड़ के मुताबिक आग बुझाने वाला दल तथा दिल्ली पुलिस समय पर ही घटना स्थल पर पहुँच गए थे. इस आग के लपेट में कुछ इंस्टिट्यूट के फर्नीचर तथा दस्तावेज जलकर तबाह हो गए . क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता तथा सेक्टर-6 मार्किट के रोबिन शर्मा ने घटना के बारे में पता लगने पर शोक जताया. श्री शर्मा ने बताया कि इस तरह की आग पहले भी लगी है इसका एक मुख्य कारण मार्किट पर लगे मोबाइल टावर में अधिक लोड तथा लूज कनेक्शन हैं इस बाबत श्री शर्मा मार्किट की तरफ से बी.एस.ई.एस. को कई बार लिखित रूप से आगाह कर चुके हैं कि इन मोबाइल टावर के लिए सप्लाई अलग से दिए जाएँ. स्थानीय थाने के एस.एच.ओ. राजेश डोगरा की मुताबिक उक्त आग वाली घटना में किसी भी आदमी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं मिली है.

Visit again for detail & more photo.