प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति (रजि.) नरेंदर अरोरा जी के संगठन द्वारा शुक्रवार, 22 जनवरी को प्रात: 11 बजे करनाल क्लब ग्राउंड में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राष्ट्र स्तरीय जयंती एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न राज्यों की लगभग 100 से अधिक महान विभूतियों को प्राइड ऑफ़ दि कंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की दोहती राजश्री, फ़िल्म स्टार मंगल ढिल्लो, बॉलीवुड के विख्यात संगीतकार सचिन गुप्ता, देश की पहली महिला कार्टूनिस्ट मीता राय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के भतीजे विनोद शुक्ला जी, अर्पित गुप्ता, नन्ही फोटोग्राफर नैनिका गुप्ता, गूगल बॉय कौटिल्य व शहीदों एंव स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवार के लोग आदि देश की महान विभूतियां सम्मानित किया गया।
करनाल क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में अर्पित गुप्ता को प्राइड ऑफ़ दि कंट्री अवार्ड से सम्मानित करते फ़िल्म स्टार मंगल ढिल्लो व नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की दोहती राजश्री । छायाकार अर्पित गुप्ता के साथ उनकी पत्नी सीमा गुप्ता, उनकी पुत्री नैनिका गुप्ता और उनके पिता जी अस के गुप्ता भी शामिल थे ।
अर्पित गुप्ता एक विख्यात छायाकार है । और दिल्ली में इस्थिथ एंटी करप्शन ग्रुप शाहदरा जोन के जनरल सेक्रटरी भी हैं। अर्पित गुप्ता ने फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ़ अमेरिका से ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है। अर्पित गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता दोनों ही फैशन फोटोग्राफर, फोटो जर्नलिस्ट एवम फोटो डिरेक्टर भी है।