दीपोत्सव-पाठ-झाँकी से हुआ रामकाज का पर्व

(द्वारका परिचय न्यूज डेस्क)

पूर्वी विनोद नगर के मध्य में स्थित सुपर शाइन चौक में राम जन्मभूमि पूजन के सुअवसर पर 251 दीपों को प्रज्ज्वलित कर हनुमान चालिसा पाठ, आरती और अंततः क्षेत्र में झाँकी के उपरांत उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन रामकाज करिबे को आतुर मित्र मंडली द्वारा किया गया था , जिसमें न केवल स्वयंसेवक,अपितु क्षेत्र के निवासियों ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई और विशेषकर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उचित फासले पर सभी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

पूरे कार्यक्रम में सदियों से लंबित रामजन्मभूमि मसले को एक सुंदर न्यायिक फैसले के पश्चात अयोध्याजी में बुधवार को तमाम अनुष्ठानों के बाद मंदिर निर्माण का शिलान्यास एक गौरव का पल था , ये बात कही कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष उपाध्याय ने। कार्यक्रम में वैश्विक महामारी कोरोना से जल्द विश्व को निजात मिले प्रभु श्रीराम से इसकी भी कामना की ।

इस कार्यक्रम का आयोजन तनुज वत्स, विकास, शिवम् शर्मा, केशव शर्मा , दीपक, दिनेश समेत सभी रामसेवकों के द्वारा किया गया ।