प्रेमबाबू शर्मा
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी ने आज जन्तर मन्तर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के साथ मिलकर उतराखंड हेलीकाप्टर में मारे गये 20 शहीदों के परिवारों को सम्मान दिया, जिमसें राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष टी.पी त्यागी व भूतपूर्व चुनाव आयुक्त श्री जीवीजी कृष्णामूर्ति व अन्य संस्था के लोग उपस्थित थे। जन्तर मन्तर का माहौल राष्ट्रहित में पूर्णरूप से ढल गया था, जिसमें आईटीबीपी और वायुसेना के बैंड की ध्वनि से शहीद परिवारों का स्वागत किया व उन्हें एक नारियल, एक स्मृति चिन्ह और मोतियों की माला व शाल देकर सम्मानित किया गया। सभी परिवारों की आंखें नमी से भरी हुई थी मगर इतने सम्मान के सामने उनका सीना फूले नहीं समा रहा था। श्री जीवीजी कृष्णामूर्ति ने कहा कि इन 20 शहीदों के परिवारों को विज्ञान भवन में बुलाकर राजकीय सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।
नेशनल पैंथर्स पार्टी के महासचिव राजीव जौली खोसला जो राष्ट्रीय सैनिक संस्था के एनसीआर दिल्ली के कनविनर भी हैं, जिन्होंने मांग की कि भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से राष्ट्रहित के लिए देश के सभी नौजवानों को एक साल या दो साल फौज की ट्रैनिंग लाजमी कर देनी चाहिए, जिससे हमारे पड़ोसी मुल्क बार-बार आंख दिखाते हैं, हमारे देश का नौजवान छाती चैड़ी कर बार्डर पर खड़ा नजर आएगा। जिससे देश का नौजवान वर्ग जो आज विदेश जाने में ज्यादा इच्छुक रहता है और चला भी जाता है, बाकी नौजवान नशे में डूब जाता है, जिससे विदेशी डालर बढ़ता जा रहा है और इंडियन करंसी घटती जा रही है, इस पर विराम लगेगा और किसान और जवान देश के लिए जरूरी हैं। आज का नौजवान चाहता है कि मैं बी.टेक करके कम्प्यूटर इंजीनियर बनकर लाखों रुपये महीना कमाऊं, अगर किसान खेती नहीं करेगा तो कम्प्यूटर इंजीनियर का कोई फायदा नहीं।