बिजनेस वूमैन बनी एक्ट्रेस मुनीरा शेख

चन्द्रकांत शर्मा 

एक समय ऐसा भी था, जब कलाकार व्यापारिक गतिविधियों से दूर रहते थे, पर समय के साथ-साथ कलाकारों की सोच भी बदली और उन्होंने व्यापार में कदम रखा। आज हर बड़ा स्टार कारोबार से जुड़ा है। छोटे कलाकारों ने भी समय की नज़ाकत को समझा और खुद को सुरक्षित करने के लिए बिजनेस लाइन में आ गए। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि बिजनेस में आते ही उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर ली हो। वे आज भी अभिनय कर रहे हैं। यह अलग बात है कि अभिनय के साथ-साथ उनका व्यापार भी परवान चढ़ रहा है।

मायानगरी की चर्चित अभिनेत्री मुनीरा शेख भी बिजनेस वूमैन बन गई हैं। उन्होंने मुंबई में गल्फ कलेक्शन खोला है। खास बात यह है कि पहली बार मुंबई में किसी कलाकार ने गल्फ से जुड़े कलेक्शन को पेश किया है। पिछले दिनों अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने भी मुनीरा के गल्फ कलेक्शन की तारीफ करते हुए कहा कि आज बॉलीवुड को भी ऐसे कलेक्शन की जरूरत है। अगर दुबई से इम्पोर्ट किए गए ये अबाया यानी बुर्का, प्रोपर गाउन, ईत्र, बैग्स आदि मुंबई में ही मिलने लगे, तो ऐसे समथिंग डिफरेंट आइटम्स के लिए दुबई जाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि मुनीरा 26 मई से अपना मूविंग अप प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च करने जा रही हैं जिसके तहत वह ऐसी फिल्मों को तैयार करेंगी जिनमें एंटरटेन्मेंट के साथ-साथ मैसेज भी हो। उनका राजस्थानी सूफी एल्बम भी तैयार हो चुका है जिसमें छह गीत हैं जिन्हें संगीत से सजाया है समीर सिंह ने। मुनीरा की शॉर्ट फिल्म उन्स भी इन दिनों चर्चाओं में है, जिन्हें वह फैस्टिवल्स में ले जाने की तैयारी कर रही हैं।