विश्व भाईचारा संगठन के बेनर तले युवा जोड़े मताधिकार प्रयोग की शपथ लेकर जन जाग्रति फैलायंगे

विश्व भाईचारा एकता के लिए मशहूर विश्व भाईचारा संगठन ने अपने बेनर तले युवा जोड़े मताधिकार प्रयोग की शपथ लेकर जन जाग्रति फैलाने का आयोजन 6 अप्रेल को सिद्धार्थ होटल, के सामने स्थित चेतन दास पार्क, पूसा रोड पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत प्रख्यात गायक शंकर साहनी, सा रे गा मा फेम तरुण सागर, विख्यात गायक नरेंदर चंचल, सोना जाधव, हमसर हयात निजामी, अमरजीत सिंह बिजली, जोनी सूफी, सुनील अरोडा तथा हरे रामा हरे कृष्णा समूह अपनी मधुर वाणी से भजन संध्या में समां बांधेंगे. गौरतलब है कि संस्थान कई वर्षों से आर्थिक रूप से विभिन्न धर्मों के पिछड़े वर्गों के विवाहित जोड़ों निशुल्क विवाह पार्टी आदि करने में अहम् भूमिका अदा कर रही है. इस नेक कार्य को सुखद अंजाम देने में संस्थान के महासचिव एस. एस. मारवाह व उनकी पूरी टीम प्रयासरत है. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्थान स्थापना १९९९ में हुई जो बिने किसी राजनैतिक, लोभ के निस्वार्थ सेवा के समाज कल्याण, अनेकता में एकता, भजन संध्या, आपसी भाईचारे व मानवीय मूलों पर आधारित कार्यों में सदैव आगे रहती है. इसका उद्देश्य विभिन्न धर्मों, संस्कृति, मूल के लोगों को प्रेरित कर एक मंच प्रदान कर वे आपसी मेलजोल व मधुर सम्बन्ध बनाने में समाज को प्रेरित करने में स्वच्छ समाज निर्माण व देश के विकास में सहयोगी साबित हो सकें.