Palani Karthik, Manit Joura, Rajesh Nayak, Taran Bajaj, Shamin Mannan, Isha Nayak, Anuj Sachdeva, Saandesh Nayak, Nidhi Subbaiah, Vishwanath Chatterji, Manreet Kaur, Vikram Kocchar & Jazz |
इंसान का जीवन चक्र संबंधों पर टिका है। वो संबंध दोस्ती के भी हो सकते हैं और परिवार से जुड़े संबंधों की भी इसमें कहीं न कहीं भूमिका है। लेखक, निर्माता, निर्देशक संदेश नायक की फिल्म लव शगुन खासतौर पर दोस्ती यानी फ्रैंडशिप का बारीकी से पड़ताल करती है। फिल्म के जरिये यह बताने का प्रयास किया गया है कि दोस्ती में विश्वास का होना बहुत जरूरी है। संदेश कहते हैं कि आज का दौर ही ऐसा है कि रिलेशन में तेज़ी से ब्रेकअप होते रहते हैं। कहने का मतलब ये है कि कहीं न कहीं हमने अपने दोस्त को समझने में भूल की। जैसे कि किसी से भी रिलेशन बनाते समय हम शुरूआत में ही उसके बारे में धारणा बना लेते हैं लेकिन धीरे-धीरे परत खुलती है और सच्चाई आपके सामने प्रकट हो जाती है। ऐसी स्थिति में मन टूटता है। फिल्म प्यार की दस परिभाषाओं का अर्थ भी बताती चलती है। प्यार के इन दस रूपों के अलग-अलग मायने हैं और हर व्यक्ति इन्हें अपने नजरिए से लेता है। फिल्म यह भी कहना चाहती है कि एक-दूसरे पर भरोसा करो लेकिन स्पेस दो। लव शगुन रॉमकॉम फिल्म है जिसमें यूथ को टारगेट पर लिया गया है कि वो संबंधों और प्यार की भाषा को समझे। राजेश कहते हैं कि सभी कैरेक्टर अपने बेस से जुड़े हुए हैं।
Anuj Sachdeva, Manit Joura, Manreet Kaur, Saandesh Nayak |
Shamin Mannan, Vikram Kocchar, Nidhi Subbaiah, Taran Bajaj |
फिल्म में टिया का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री निधि को दर्शक जैकी भगनानी की फिल्म ‘अजब गजब लव’ में देख चुके हैं। इससे पहले वह साउथ में काफी नाम कमा चुकी हैं। लव शगुन के अलावा निधि फिल्म डायरेक्ट इश्क भी कर रही हैं जिसमें वह फन लविंग गर्ल हैं। ओह माई गॉड में इनका स्पैशल अपीयरेंस था। लव शगुन में टीया गोवा की सड़कों पर बुलेट चलाती नज़र आएंगी। डायरेक्ट इश्क में वह बनारस की राॅक स्टार हैं और कमाल की बात तो ये है कि इस फिल्म में उन्होंने हीरो होंडा मोटर साइकिल चलाई। लगता है फिल्ममेकर्स ने उन्हें बाइकर गल्र्स मान लिया है इसलिए फिल्म में उनके किरदारों के साथ बाइक भी जोड़ दी जाती है । लव शगुन में संगीत दिया है तोची रैना, आशीष पंडित और रिषि सिदार्थ ने। फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं विश्वनाथ चटर्जी।