शहरी वंचित बच्चो को पढ़ाने के लिए पांच स्पेशल ट्रेनिंग सेण्टर शुरू किये गये

सोशल डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी दुवारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शहरी वंचित बच्चो को पढ़ाने के लिए पांच स्पेशल ट्रेनिंग सेण्टर शुरू किये गये. जिनमे चार बाल्मीकि चौपाल बाल्मीकि विहार पालम में शुरू किये व एक नसीरपुर हरिजन बस्ती में कल से शुरू किया जायेगा। ये वो बच्चे हैं अभी तक किसी भी स्कूल में नहीं जाते। 

संस्था की योजना इन बच्चो को पढाई के साथ साथ इनकी सामाजिक दशा में सुधार लाकर इनको समाज की मुख्य धारा में लाना रखा गया हैं. प्रति तीस बच्चो पर एक टीचर का प्रबंध किया गया हैं। महीने में दो बार इनके स्वास्थ्य जाँच के लिए भी कोशिश की जा रही हैं। कुल १५० बच्चो को पढ़ने की योजना हैं जिनमे से १२० बच्चे दाखिल कर लिए गए हैं। इनमे से अधिकांश  उचित खान पान और रहने की बेहतर जगह न होने के कारण कई तरह की छोटी मोटी बीमारियों के भी शिकार हैं। आज से इनकी पढाई शुरू करा दी गयी हैं। सभी टीचर जे बी टी, ई टी टी, एन टी टी व बी एड स्तर के लिए गए हैं।