महज चंद फिल्मों के बाद ही सफल अभिनेत्री व वेस्ट डांसर का टैग हासिल कर चुकी अभिनेत्री मुस्कान हाशमी दिल्ली में रहने वाले परिवार की बेहद खूबसूरत लड़की है। फिल्म के सेट वह बेहद सहज और आत्मीय नजर आती हैं। उन्होंने बचपन में कमल हासन और माधुरी दीक्षित से प्रेरित होकर अभिनेत्री बनने का फैसला कर लिया था। आज वह साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।
दिल्ली से मुंमई के सफर पर कहना था कि मैं फिल्मों में बतौर डांसर मुकाम बनाना चाहती हॅू, इसके साथ अभिनय भी कर रही हॅू। वह विभिन्न भारतीय शैली में एक निपुण नर्तक है, यही कारण है कि आज मेरे पास कई नामचीन फिल्मों में आइटम नंबर के आफर है,और मैं उसमें काम भी कर रही हॅूं। आईटम नंबर ही करने का मकसद ? प्रश्न के उतर में उनका कहना था कि‘ आईटम नंबर से कम ही समय में पैसा और पहचान मिल जाती है,यही कारण है कि आज करीना कपूर,प्रियंका चोपडा…..जैसी नामी गरामी हीरोइन भी आइटत नंबर करना चाहती है।
हाल में ही मुस्कान ने मुंशी प्रेमचंद के लोकप्रिय उपान्यास ‘गोदान’पर लिखे नाटक का मंचन दिल्ली और इन्दौर में हुआ और दर्शकों ने उनके काम को पंसद भी किया। मुस्कान कहती है कि नाटक मेरी पंहली पंसद है, मै अब तक चालीस से नाटकों मेें काम कर चुकी है। मेरा मानना है कि रंगमंच वह विधा है,जहां कलाकार को अपनी प्रतिभा तराशने का मौका मिल जाता है। शाहरूख खान,ओमपुरी,अमरीशपुरी,नसरूददीन शाह,रत्ना पाठक,पंकज कपूर… जैसे मंझे कलाकार रंगमंच की ही देन है।
फिल्मों में बहुरंगीय किरदार को जीने चाह रखने वाली मुस्कान हाशमी कहती है कि वह कला व कर्मशल दोनों ही तरह की फिल्में करना चाहती हैं,और फिल्म ‘मदर इंडिया’ में नरगिश द्वारा किये अभिनय की चाह है।
पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुस्कान ने कहा कि उनके माता पिता ही उनके प्रेरक रह है। जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड में आने के लिए प्रेरित किया। वह उनके असीमित सहयोग के लिए उनके अहसानमंद हैं।