क्लासिकल डांसर की कहानी है जानिसार: मुजफ्फर अली


चन्द्रकांत शर्मा

साल 1981 में अभिनेत्री रेखा को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘उमराव जान’ बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर मुजफ्फर अली एक बार फिर से एक नई फिल्म दर्शकों के सामने लाने जा रहे हैं। मुजफ्फर अली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जानिसार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में लीड रोल इमरान अब्बास (क्रीचर 3डी फेम) व अभिनेत्री मशहूर पाकिस्तानी अदाकारा पर्णीया कुरैशी निभा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट इमरान अब्बास, पर्णीया कुरैशी व डायरेक्टर मुजफ्फर अली गुड़गाॅव में अपने फार्म हाउस कोटवारा फार्म में मीडिया से रूबरू हुए।

फिल्म के बारे में विशेष जानकारी देते हुए डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने कहा कि ‘मैं पिछले कई दिनों से इस फिल्म पर काम कर रहा हूं। यह फिल्म सन् 1877 की एक ऐसे क्लासिकल डांसर की कहानी है, जिसे एक लड़के से प्रेम हो जाता है जो इंग्लैंड में रहकर आया है। यह कहानी उस समय के रीति-रिवाज को लेकर है। मैंने अपनी तरफ से पूरी ईमानदारी से एक अलग और बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है।’ वहीं फिल्म में अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता इमरान अब्बास ने कहा कि ‘मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुजफ्फर सर के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। मैंने अपनी तरफ से जी-तोड़ मेहनत की है इस किरदार के लिए। आगे सब दर्शकों के ऊपर है।’ साथ ही साथ इस मौके पर अभिनेत्री पर्णीया कुरैशी ने भी फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया। इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है और बहुत ही जल्द इस फिल्म की रिलीजंग डेट मुजफ्फर अली अनाउंस करेंगें।