श्री त्रिलोक सिंह भण्डारी जी की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

भारत विकास परिषद्, दिल्ली प्रदेश उत्तर की शालीमार बाग शाखा एवं श्री त्रिलोक सिंह भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री त्रिलोक सिंह भण्डारी जी की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिलोक भवन, शालीमार बाग प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद लैंसयुक्त आपरेशन सहित पूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका करीब 417 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में मैक्स हास्पिटल के कुशल चिकित्सकों की देख-रेख में करीब 270 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई, जिनमें से 38 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चुना गया। इनके अलावा करीब 147 लोगों ने शुगर, बी.पी., ई.सी.जी., कार्डियोलाजी, डाईट, गायनी से संबंधित जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया। 

इस अवसर पर भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने कहा कि प्रथम सुख निरोगी काया मानी गई है। यह विडम्बना ही है कि आजकी भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नही दे पाते। हमें अपने स्वास्थ्य पर तो विशेष ध्यान देना ही चाहिए, साथ ही दूसरों को भी निरोगी बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। तभी हम ‘सर्वेः भवन्तु सुखिनम्, सर्वे सन्तु निरामयाः’ की अवधारणा को पूर्ण कर सकते हैं।

श्री त्रिलोक सिंह भण्डारी जी की पावन स्मृति में इसी दिन अमृतवाणी पाठ का भी आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर उपस्थित अन्य महानुभावों में भा.वि.प. दिल्ली प्रदेश उत्तर के मुख्य परामर्शदाता श्री भूपेन्द्र मोहन भण्डारी, महासचिव श्री संजीव मिगलानी, कोषाध्यक्ष श्री बी.बी.दिवान, वरिष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमति रश्मि गोयला, शालीमार बाग शाखा के मुख्य संरक्षक श्री प्रेम सिंघल, अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, सचिव श्री रजनीश कपिला एवं कोषाध्यक्षा श्रीमति रेणुका अग्रवाल सहित श्री संतोष गोयल, श्री महेन्द्र बंसल, श्रीमति शैलबाला जैन, श्री मुकेश गुप्ता, श्रीमति राजरानी सिंघल एवं मालविका साहनी आदि शामिल रहे।