बच्चों की शादी और दहेज़ के लिए नहीं बल्कि उनकी बेहतरीन शिक्षा पर निवेश करें अभिभावक

कैपिटल मॉडल स्कूल मुखर्जी पार्क, तिलक नगर का वार्षिकोत्सव संगम आज प्रबंधक राहुल विद्रोही की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथि रिपब्लिकन.पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा के प्रत्याशी श्री दयानंद वत्स, क्षेत्रीय पार्षद किरण चड्ढा एवं समाजसेवी सीमा, वरिष्ठ पत्रकार श्री हरजीत सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. मीना  की गरिमामय उपस्थिति में धूमधाम से संपन्न हुआ।

अपने संबोधन में श्री दयानंद वत्स ने हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनकी शिक्षा में निवेश करें, खासतौर से बेटी के लिए। शादी और दहेज के लिए धन एकत्र करने की बजाय उनकी बेहतरीन शिक्षा पर धन का निवेश करें । इससे बेटियाँ और बेटे आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और आर्थिक रुप से सशक्त और सक्षम बन.पाएंगे। वत्स ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हम अपनी भावी पीढी का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण करने में सफल होंगे।  इस अवसर पर स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को श्री दयानंद वत्स एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। छात्र-छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण और जल संरक्षण के महत्व को दर्शाया। घर और बाहर वरिष्ठ नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करने का संदेश बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से दिया।