अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल के विध्यार्थी पुरुस्कृत

कोरोना काल के कारण हिंदी विकास मंच द्वारा पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2020-21 प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल के 500 से भी अधिक छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी छात्रों को ‘ई-प्रतियोगी प्रमाणपत्र’ प्राप्त हुए।

कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम को सुगम व सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से इस वर्ष इस प्रतियोगिता को दो चरणों में बाँटा गया था। उक्त स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री नीता अरोडा ने बताया कि हमारे विद्यालय के 85 छात्रों ने सूची में अधिकतम अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रवेश किया। द्वितीय चरण में भी शानदार प्रदर्शन कर सभी छात्रों ने ‘ई-मेधावी योग्यता प्रमाणपत्र’ तथा ‘ई-मेधावी प्रतिभा पदक’ पत्र प्राप्त किए। अपने विद्यालय, शिक्षकों एवं अभिभावकों को गौरवान्वित करते हुए विद्यालय के पाँच विद्यार्थियों – कक्षा-5 के उत्कर्ष गर्ग ने प्रथम स्थान, कक्षा-4 के कुवल आनंद ने तृतीय, कक्षा-5 की वरुणिका उदार ने तृतीय , कक्षा-7 के नक्षत्र वाधवा ने तृतीय एवम् कक्षा-6 के ओम कुमार ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विजेताओं में अपना नाम दर्ज करवाया। उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ‘ई-अति विशिष्ट प्रतिभा पदक’ एवम् ‘ई-अति विशिष्ट योग्यता प्रमाणपत्र’ प्राप्त हुए। विद्यालय स्तर पर भी छात्रों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। छात्रों ने 31 स्वर्ण, 33 रजत एवं 33 कांस्य ई-पदक एवं ई-प्रमाण पत्र प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।