एम बी एस इंटरनेशनल स्कूल ने “एक्सप्रेशन-2019” बड़ी धूमधाम से मनाया

(छाया एवं रिपोर्ट: एस.एस.डोगरा)

नई दिल्ली: 9 फरवरी, 2019: द्वारका सेक्टर 11 स्थित एम बी एस इंटरनेशनल स्कूल ने एक्सप्रेशन-2019 बड़ी धूमधाम से मनाया. उक्त कार्यक्रम की शुरुआत, बतौर मुख्यातिथि कमलजीत सेहरावत-(पूर्व महापौर एवं वर्तमान में विपक्ष नेता दक्षिणी दिल्ली म्युनिसिपल कमेटी) ने स्कूल प्रमुख सुश्री इन्द्रजीत कौर बत्रा एवं प्रबंधक सुश्री गुरलीन कौर संग मिलकर भारतीय परम्परा अनुसार दीप प्रज्ज्वलन से की.

पुरे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में तीसरी कक्षा से सातवीं कक्षा के कुल पांच सौ से अधिक स्कूली विधार्थियों ने लाइव परफॉरमेंस पेश करते हुए खूब तालियाँ बटौरी. भगवान गणेश वंदना के उपरान्त सुश्री इन्द्रजीत कौर ने एम बी एस इंटरनेशनल स्कूल की गत वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. जबकि जोया एवं आर्यन ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट बड़े मनमोहक ढंग से प्रस्तुत की. तद-उपरान्त भारतवर्ष के विभिन्न लोकनृत्यों को बखूबी पेश किया जबकि विश्व प्रसिद्ध गायक कलाकार माइकल जैक्सन के बेहद लोकप्रिय “डेंजरस” पर स्कूली बच्चों ने अपने पावों पर थिरकते हुए उपस्थित हजारों दर्शकों को अत्यंत प्रभावित किया.

कार्यक्रम “एक्सप्रेशन-2019” के मुख्यातिथि कमलजीत सेहरावत ने अपने संक्षिप्त परन्तु प्रेरक उद्घोष ने उपस्थित स्कूली बच्चों सहित अभिभावकों का दिल जीत लिया. इस पुरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा स्कूली बच्चों द्वारा पेश की गई “द पाईड पाइपर ऑफ़ हेमलिन” नामक नाटिका, जिसने उपस्थित दर्शकों को दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर कर दिया. इसके बाद ग्रैंड फिनाले के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन समापन हो गया. कार्यक्रम के अंत सविता छिल्लर-प्राईमरी संयोजिका ने वोट ऑफ़ थैंक्स कर सबका आभार प्रकट किया.