(द्वारका परिचय न्यूज डेस्क)
प्राइवेट हॉस्पिटलों की मनमानी के खिलाफ नेशनल अकाली दल चलाएगा ऑनलाइन मुहिम। जी हां, कोरोना वायरस की आड़ में प्राइवेट हॉस्पिटलों ने मनमानी करनी शुरू कर दी है और मरीजों से लाखों रुपए वसूल रहे हैं इसको देखते हुए नेशलन अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने सरकार से अपील की है अध्यादेश लाकर प्राइवेट हॉस्पिटलों के इलाज के दाम फिक्स किए जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।
पम्मा ने कहा सरकार को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) तहत अन्य लोगों के लिए उस से दुगने दाम फिक्स कर दें मगर प्राइवेट हॉस्पिटल 10 गुना दाम अधिक वसूल रहे हैं साथ ही मरीजों को दाखिल करने पर काफी दिक्कत करते हैं और बेड ना होने का बहाना बनाकर लाखों रुपए की सौदेबाजी कर के बेड दे रहे हैं साथ ही वेंटीलेटर के लिए 50 हजार से लेकर ₹ 1 लाख प्रतिदिन का वसूला जा रहा है।
परमजीत सिंह पम्मा ने बताया आज कई मरीज ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ड अटैक,कैंसर,अस्थमा, ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारियों के पीड़ितों को उनके परिवार वाले अलग-अलग हॉस्पिटलों में रात-दिन भटक रहे हैं स्टाफ या तो करोना का टेस्ट या बेड ना होने का बहाना बनाकर मना कर देते हैं जिससे कई लोगों की तो इसी कारण अपनी जान गंवानी पड़ रही सरकार को चाहिए ऐसे हॉस्पिटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और उनके लाइसेंस कैंसिल करके अपने टेकओवर कर ले
परमजीत सिंह पम्मा ने बताया नेशनल अकाली दल इसके विरोध में ऑनलाइन मुहिम चलाने जा रहा है जिसमें सभी सदस्य अपनी अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सरकार से मांग करेंगे कि सख्त कार्रवाई हो और साथ ही उन लोगों से भी अपील करेंगे जिनके साथ इस प्रकार की कोई आप बीती है वह भी इस प्रकार की मुहिम में शामिल हो और अपनी वीडियो बनाकर शेयर करें सरकार को बताएं कि किस प्रकार हॉस्पिटल मनमानी कर रहे
इस अवसर पर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दलजीत सिंह चग्गर महासचिव सतपाल सिंह मंगा बिंदिया मल्होत्रा, दलजीत कौर महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अष्ट, मनजीत सिंह ,जसवीर सिंह सरना, बलविंदर सिंह सरना,अशोक चुघ, परमजीत कौर संधू, प्रीति गुप्ता, संगीता, रेनू लूथरा ने सरकार से मांग की कि आम बंदों की दिक्कत को देखते हुए जल्द ही प्राइवेट हॉस्पिटलों पर लगाम लगाएं।