आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और सकारात्मक भारत आंदोलन के सातवीं वर्षगांठ पर आयोजित आरजेएस सकारात्मक भारत उदय राष्ट्रीय सम्मान 2022 की कड़ी में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के बाद बिहार झारखंड और मध्य प्रदेश के कार्यक्रम की तैयारी शुरू।
राम जानकी संस्थान,आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने आजादी पर्व के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में कहा कि डीएमए, दिल्ली में कार्यक्रम के बाद आरजेएस के सकारात्मक भारत आंदोलन से जुड़ने के लिए काफी युवा आगे आए।
रविवार को आयोजित आजादी की अमृत गाथा-83 वेबिनार में आरजेएस के क्षेत्रीय प्रभारी, मध्य प्रदेश आशीष पाण्डेय ने मध्य प्रदेश में आजादी की अमृत गाथा जयहिंदजयभारत सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की। वेबिनार में ओमप्रकाश झुनझुनवाला,डा अभिलाषा गौतम, अपूर्व श्रीवास्तव,आरएस कुशवाहा, प्रियंका सिन्हा,डा मुन्नी कुमारी,सुशील उच्च बगले आदि उपस्थित रहे।
विदित है कि पटना में ये सकारात्मक सम्मान समारोह हिंदी पखवाड़ा में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन,कदम कुंआ में होगा जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार डा अनिल सुलभ करेंगे।
सकारात्मक भारत आंदोलन के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली में फीजिकल और वर्चुअल आयोजित आजादी की अमृत गाथा बयासी- जयहिंदजयभारत महोत्सव में दो दर्जन सकारात्मक यौद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत के सकारात्मक व्यक्तित्वों में स्वतंत्रता सेनानी डा.बीएन पांडेय (Ex.INA) ,डा बिंदेश्वर पाठक (संस्थापक सुलभ ). प्रो संजय द्विवेदी (DG IIMC), शहीद वंशज अशफाक उल्ला खां, प्रो.अख्तरूल वासे (पद्मश्री) नलिनी -कमलिनी(पद्मश्री नृत्यांगना) डा शोभा विजेंद्र (संस्थापिका संपूर्णा)
डा.गिरीश त्यागी (पूर्व अध्यक्ष (DMA)सौरभ शर्मा (निदेशक ऑक्सबिल्ट इंफ्राटेक),प्रो बिजाॅन कुमार मिश्रा (एडवाइजरआरजेएस) दीप माथुर (ऑब्जर्वर RJS) आदि ने सम्मानित प्रदाताओं और सकारात्मक यौद्धाओं का मनोबल बढ़ाया। प्रदाताओं को पटका पहनाकर प्रशस्ति पत्र और आरजेएस का प्रतीक चिन्ह (घड़ी) और अवार्ड्डी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया। सभी अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डा अभिलाषा गौतम और डा कुसुम लता ने संचालन किया वहीं मोहित खन्ना ताल म्यूजिक सेंटर और सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, सरूप नगर के बच्चों ने देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गणमान्य अतिथियों के बीच पूर्व आइएनए के सैनिक डा बी एन पाण्डेय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण हुआ।
आरजेएस सकारात्मक भारत- उदय राष्ट्रीय सम्मान 2022 का दिल्ली चैप्टर संपन्न- बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में तैयारी शुरू
राम जानकी संस्थान आरजेएस नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिबासी प्रक्टन्न सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र ,पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले द्वारा सकारात्मक भारत आंदोलन की भारत में पहली बार महापुरुषों के नाम पूर्वजों की स्मृति का सम्मान सकारात्मक व्यक्तित्वों को प्रदान करने की अनूठी पहल की गई है।
इसके अंतर्गत दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन,नई दिल्ली में देशभर से पहुंचे दर्जनों प्रदाताओं और अवार्ड्डीज का सम्मान किया गया।
पद्मश्री से सम्मानित : हृदय रोग विशेषज्ञ स्व० डॉ. के के अग्रवाल के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वीणा अग्रवाल, ट्रस्टी हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया डॉ वीणा अग्रवाल के सुपुत्र निलेश अग्रवाल ने दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ गिरीश त्यागी को प्रदान किया।
स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान सहायक निदेशक एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार डॉ हरीश यादव और शिक्षिका श्रीमती प्रतीक्षा यादव ने अपने दादाजी स्वर्गीय राजपाल सिंह यादव स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व प्रधानाचार्य न्योता संभल जनपद उत्तर प्रदेश की स्मृति में समाजसेवी ममता राजपूत को प्रदान किया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान द टेंपल ऑफ अंडरस्टैंडिंग इंडिया फाउंडेशन के महासचिव डॉ एके मर्चेंट और श्रीमती एमबी मर्चेंट ने अपने स्वर्गीय पिता जी श्री के एच मर्चेंट की स्मृति में आरजेएस फैमिली ने ऑक्स बिल्ट इंफ्राटेक, उत्तर प्रदेश के निदेशक सौरभ शर्मा को प्रदान किया।
डॉक्टर जगदीश चंद्र बोस के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान गिरिडीह झारखंड के सत्यनारायण झुनझुनवाला- श्रीमती उषा देवी ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री जयनारायण झुनझुनवाला और माता जी स्वर्गीय श्रीमती रुकमणी देवी की स्मृति में योग संस्कृति न्यास के संस्थापक धर्मवीर आचार्य को प्रदान किया।
स्वामी विवेकानंद के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान स्वतंत्र पत्रकार बालाघाट मध्य प्रदेश श्री आशीष पांडे ने अपने दादाजी स्वर्गीय श्री रघुवीर प्रसाद पांडे और दादी जी स्वर्गीय श्रीमती दुर्गा देवी पांडे की स्मृति में वर्किंग जर्नलिस्टस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और द मदरलैंड वॉइस के संपादक श्री संजय उपाध्याय को प्रदान किया।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान गोरेघाट तिरोड़ी बालाघाट के निवासी नई दुनिया जेबीटी आवाज के पत्रकार सुशील उच्चबगले ने राजीव दीक्षित के अनुयाई समाजसेवी पितांबर मनोज को प्रदान किया।
हिमाचल प्रदेश के निर्माता प्रथम मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार के नाम आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान श्री एसएस डोगरा संस्थापक क्रिएटिव वर्ल्ड मीडिया एकेडमी, दिल्ली ने अपने दादाजी स्वर्गीय श्री गजे सिंह स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में समर्पण के संस्थापक अपूर्व श्रीवास्तव को प्रदान किया।
स्वामी विवेकानंद के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान श्री दीपचंद माथुर पूर्व निदेशक एमसीडी दिल्ली और आरजेएस ऑब्जर्वर ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती शोभा दीप माथुर की स्मृति में ताल म्यूजिक सेंटर , दिल्ली के निदेशक मोहित खन्ना को प्रदान किया ।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान लेखिका पत्रकार रिंकल शर्मा ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री दिनेश चंद्र शर्मा समाजसेवी उत्तर प्रदेश की स्मृति में दिल्ली के फोटोग्राफर जगजीत सिंह को प्रदान किया।
शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान श्रीमती शशि त्रेहान ने अपने पति नजफगढ़ संवाद के संपादक स्वर्गीय श्री सुरेश त्रेहान की स्मृति में सांध्य वीर अर्जुन के समाचार संपादक विजय शर्मा को प्रदान किया।
मध्यस्थ दर्शन के पूरोधा श्रद्धेय नागराज के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान आचार्य प्रेम भाटिया- श्रीमती कमल भाटिया विश्व भारती योग संस्थान प्रियदर्शनी विहार दिल्ली ने अपनी माता जी स्वर्गीय श्रीमती शांति भाटिया की स्मृति में दूरदर्शन कर्मी श्री इशहाक खान को प्रदान किया।
पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान लेखक श्री मुकेश भटनागर ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री के एनएच भटनागर माता जी स्वर्गीय श्रीमती प्रेम भटनागर की स्मृति में संज्ञान दृष्टि समाचार पत्र को प्रदान किया जिसे संपादक प्रांजल श्रीवास्तव ने ग्रहण किया।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान डॉ शोभा विजेंद्र संस्थापिका संपूर्णा व प्रसिद्ध सामाजसेविका ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री चंद्र प्रकाश गौतम और माता जी स्वर्गीय श्रीमती कमलेश गौतम की स्मृति में संपादक कुलीना कुमारी को प्रदान किया।
जाट कवि मेहर सिंह के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान पूर्व सैनिक कवि और अभिनेता हरियाणा के प्रदीप तेहलान के भाई ने समाजसेवी और संपादक आर एस सुंदरम को प्रदान किया।
शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान चौधरी इंद्राज सिंह सैनी -श्रीमती कश्मीरो देवी के पिताजी स्वर्गीय श्री हीरालाल सैनी और स्वर्गीय श्रीमती भारतो देवी कुशक नंबर 1 दिल्ली की स्मृति में चौधरी इंद्राज सैनी के सुपुत्र श्री राकेश सैनी एमडी सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल दिल्ली ने डीयू प्राध्यापिका डा कुसुम लता को प्रदान किया।
वैष्णव जन तो तेने कहिए के रचयिता संत कवि नरसी मेहता के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान बड़ौदा गुजरात के श्री प्रफुल्ल जी सेठ और श्रीमती रंजना बेन सेठ ने अपने नाना जी स्वर्गीय श्री मूलजीभाई त्रिभुवनदास तलाती की स्मृति में सुश्री आकांक्षा मन्ना को प्रदान किया।
स्वतंत्रा सेनानी श्रीराम शर्मा के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान श्री भगवान कौशिक उपाध्यक्ष श्री श्याम लोकगीत समिति श्रीमती मंजू कौशिक गोहाना झज्जर हरियाणा ने संस्थापक पब्लिक सर्विसेज एंड सेफ्टी ट्रस्ट श्री सुरेंद्र मलिक और प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश मलिक को प्रदान किया ।
आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान नजफगढ़ मेट्रो के संपादक शिव कुमार यादव ने अपने श्वसुर स्वर्गीय श्री रघुनाथ सिंह आर्य प्रधान की स्मृति में डेली डायरी न्यूज़ के चैनल हेड प्रखर वार्ष्णेय को प्रदान किया।
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत पेरियार रामास्वामी नायकर के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान : भारतीय प्रसारण सेवा आकाशवाणी के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ हरी सिंह पाल और डॉक्टर पुष्पा पाल ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री चंदन सिंह बघेल और माता जी स्वर्गीय श्रीमती रानी देवी बघेल की स्मृति में गायक शगुन मेहरा को प्रदान किया।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम का अर्जेस राष्ट्रीय सम्मान श्री भरत राम मलकोटी ने अपनी माता जी शिक्षाकर्मी स्वर्गीय श्रीमती मैनावती मालकोटि की स्मृति में सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल, स्वरूपनगर दिल्ली की प्रिंसिपल निर्मला देवी को प्रदान किया।
भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान श्री नरेश कौशिक अध्यक्ष श्री श्याम लोकहित समिति और श्रीमती योगेश बाला हरियाणा ने अपने दादाजी स्वर्गीय श्री कपूरचंद कौशिक जो स्वर्गीय पंडित श्याम लाल कौशिक स्वतंत्रता सेनानी के भतीजे थे की स्मृति में सामाजिक कार्यकर्ता नीरा अरोड़ा को प्रदान किया।
स्वामी विवेकानंद के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान श्रीमती विनय वार्ष्णेय के सुपुत्र प्रखर भारत ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री अशोक कुमार वार्ष्णेय की स्मृति में समाजसेवी आर एस कुशवाहा को प्रदान किया।
समाजसेवी नानाजी देशमुख के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान दीपक कुमार श्रीवास्तव श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री सतीश कुमार वर्मा माता जी स्वर्गीय श्रीमती किशोरी श्रीवास्तव की स्मृति में पत्रकार नीरज सोनी को प्रदान किया।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान पूर्ति फूड विजन के निदेशक डॉक्टर नरेंद्र टटेसर ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री बलवंत सिंह नंबरदार पूर्व सैनिक भारतीय सेना की स्मृति में आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ अभिलाषा गौतम को प्रदान किया।