तनावमुक्त जीवन के लिए मीडियाकर्मी करेंगे हास्य-योगाभ्यास, पत्रकारिता दिवस पर परिचर्चा और सम्मान

30 मई 1826 को संपादक जुगल किशोर शुक्ल द्वारा प्रकाशित हिंदी भाषा के पहले समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड की याद में मनाया जाने वाला हिंदी पत्रकारिता दिवस मारवाह स्टूडियो,नोएडा में मनाया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन 30 मई 2023को इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (आईसीएमईआई) और आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया व आरजेएस पीबीएच के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 30 मई 2023 को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आफ्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ मीडिया एंड आर्ट्स के संस्थापक संदीप मारवाह के सानिध्य में मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति प्रो.रामशरण जोशी के हाथों हिंदी भाषा में सकारात्मक पत्रकारिता कर रहे लगभग 20 पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ गौरीशंकर रैना करेंगे। “अमृत काल की पत्रकारिता में भारतीयता” विषय पर परिचर्चा के लिए अतिथि वक्ता आईआईएमसी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पवन कोंडल, महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ विनीता गुप्ता, ब्रह्मकुमारी संस्था के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके सुशांत भाई, प्रसार भारती के मीडिया कंसल्टेंट उमेश चतुर्वेदी, लेखक व पत्रकार पार्थसारथी थपलियाल और आरजेएस ऑब्जर्वर दीप चंद माथुर तथा आरजेएस आयोजन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुशवाहा होंगे।

कार्यक्रम में आरजेएस एडमिन और लाफ्टर एंबेसडर दुर्गादास आजाद सहित इंदू आहूजा ,प्रमोद कुमार अग्रवाल, राकेश सेतिया और कुलदीप राय मीडियाकर्मियों को हास्य-योग के रस से सराबोर करेंगे।