जनता कर्फ्यू पर आचार्यों की लघु बैठक में जागरूकता कार्यक्रम व सम्मान

भोजपुर बिहार के सरस्वती शिशु मंदिर ,गड़हनी के प्रांगण में आचार्य त्रि दिवसीय कार्यशाला के सप्तम सत्र की आरजेएस लघु बैठक में  20 मार्च को तीसरे और अंतिम दिन विभाग के प्रमुख श्री सतीश कुमार सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप पधारे।उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च के “जनता कर्फ्यू” का स्वागत किया और कहा कि देशभक्ति दिखाने का ये एक मौका है। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोनावायरस से बचाव के जरूरी सेवाओं में लगे लोगों,स्वास्थ्य‌ कर्मियों, पुलिस  और मीडियाकर्मियों के सम्मान में शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए ताली,थाली या घंटी बजाने केलिए प्रेरित किया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष श्री नंद कुमार केसरी जी एवं  मीडिया प्रभारी आरजेएस स्टार पत्रकार श्री अमरेन्द्र कुमार मिश्र जी उपस्थित रहे जिन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। सभी ने आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार श्री मिश्रा के सकारात्मक पत्रकारिता की सराहना की।कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश मिश्र के द्वारा लोगों को जनहित सुरक्षा को देखते हुए कई उपाय बताए गए साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू मे बढ चढ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।आचार्यों के इस कार्यशाला में आचार्यों का लेखन पत्र, वाचन एवं कक्षा अध्ययन अध्यापन कार्य पर श्री सतीश कुमार सिंह जी द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।कार्यशाला मे उपस्थित श्री विनय कुमार आचार्य, भारती रबिन्द्र कुमार पाल विजय शंकर राय ,समेधानन्द पाण्डेय, अनुपम कुमार, प्रभाकर कुमार केशरी, सुश्री पूजा कुमारी ,नीलु कुमारी सिंह ,नीतु कुमारी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं उपाय के साथ साथ पठन पाठन स्वच्छता स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर अपनी राय व्यक्त की। साथ ही विद्यालय में सभी आचार्य परिवार और अतिथियों में हर्षोल्लास का वातावरण देखा गया।