सकारात्मक भारत आंदोलन की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर लगातार पेश किए जा रहे फेसबुक लाइव की प्लैटिनम जुबली(75वां) अंक के उपलक्ष्य में 27 अक्टूबर 2020 को राम-जानकी संस्थान (आरजेएस) के राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन डेली डायरी न्यूज़ के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया गया। आरजेएस के प्रेरणास्त्रोत श्री रामजग सिंह और श्रीमती जनकदुलारी देवी ने कहा कि देश के क्रांतिवीरों बहादुर शाह जफर जतीन्द्रनाथ दास ,मन्मथनाथ गुप्त और गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे महापुरुषों की जयंती और पुण्य तिथि पर चर्चा कर और अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर आरजेएस फैमिली सार्थक दिशा में बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि बताया कि पांच सालों तक 134 सकारात्मक बैठकों 150लघु बैठकों और दर्जन भर वेबिनार और 74 फेसबुक लाईव शो के माध्यम से आरजेएस फैमिली और पाॅजिटिव मीडिया ने जो मुकाम हासिल किया है। आज के वेबिनार में शामिल या अनुपस्थित सभी लोगों का में अभिनंदन करता हूं। सकारात्मक भारत भवन के सपने को साकार होने की शुभकामनाएं देता हूं। आरजेएस फैमिली के सभी सकारात्मक लोग तन-मन-धन से योगदान के लिए तैयार रहें।
अगला वेबिनार रविवार 01 नवंबर को 11बजे से होगा।वेबिनार का आयोजन आचार्य प्रेम भाटिया और डा वहाब के सानिध्य में किया गया। योगी कवि प्रेम भाटिया ने अपनी माताजी की स्मृति में राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिसिंह पालने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि उन्होंने पहली पुस्तक माता जी को समर्पित किया। उनकी स्मृति मे आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा कर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है।वेबिनार के मुख्य वक्ता पार्थ सारथि थपलियाल ने सकारात्मक भारत भवन के लिए जमीन दान करनेवाले की भूरिभूरि प्रशंसा की और कहा ये सकारात्मकता की जीत है। वेबिनार का संचालन आरजेएस संयोजक -उदय मन्ना-बिंदा मन्ना ने किया।राष्ट्रीय सम्मान के भेंटकर्ता विनय वार्ष्णेय , डॉ नरेंद्र टटेसर,आशीष पांडे, रिंकल शर्मा, एसएस डोगरा ,ओम प्रकाश झुनझुनवाला,दिलिप झा, भरत राम लाल कोटी ने भी वेबिनार को संबोधित किया और अपने पूर्वजों की स्मृति को आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 में शामिल करने के लिए आभार जताया। आरजेएस फैमिली-पाॅजिटिव मीडिया से डा.विनय कुमार बिष्णुपुरी,राकेश कुमार तिवारी, प्रखर वार्ष्णेय, डॉ रंजू कुमारी-अखिलेश अखिल , आकांक्षा ,पारुल दहिया, मयंकराज,सिराज अब्बासी और हरीश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने कहा कि इसमें आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 के भेंटकर्ताओं का अभिनंदन किया गया और वक्ता के रुप में उन्होंने अपने पूर्वजों और महापुरुषों के सम्मान की अनूठी पहल पर आरजेएस, राम-जानकी संस्थान का आभार व्यक्त किया।सकारात्मक भारत आंदोलन की प्रथम सहयोगी संस्था तहसिल जाति आदिबासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र, हुगली पश्चिम बंगाल के सचिव सोमन कोले लगातार समर्थन दे रहे हैं। आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने कहा की देश भर से जुड़ी आरजेएस फैमिली ने नई दिल्ली में आरजेएस सकारात्मक भवन के निर्माण की मंशा जताई है और डा.नरेंद्र ने जमीन दान देने की घोषणा की। इसके अलावा जिलेवार आरजेएस सकारात्मक सहायता केंद्र बनाने पर विचार-विमर्श किया गया ।