सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा से पूर्व तैयारियों पर आरजेएस फैमिली की बैठक

सकारात्मक भारत आंदोलन में उत्प्रेरक का काम करेगा लोगों से रूबरू होना। राम जानकी संस्थान, आरजेएस के सलाहकार और प्रख्यात कंज्यूमर पाॅलिसी विशेषज्ञ प्रो बिजाॅन कुमार मिश्रा ने दस दिवसीय आजादी की‌ सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा को अपनी शुभकामनाएं देते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि हर घर को सकारात्मक बनाने का प्रयास किया जाएगा।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व संयुक्त सचिव के एल शर्मा, मुख्य वक्ता फार्मासिस्ट प्रफुल्ल डी सेठ- रंजन सेठ, एआईडब्ल्यूसी की संरक्षक बीना जैन,डा रंजना धानू,डा साजिला मैनी, कंज्यूमर ऐक्टिविस्ट डा पी रामाराव और सामाजिक कार्यकर्ता तराली सरमा आदि ने बिहार यात्रा को अपनी शुभकामनाएं दीं।राम जानकी संस्थान आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने कहा कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूतों के सकारात्मक जीवन और कार्यों पर आधारित “शिक्षण प्रथम प्रशिक्षण सर्वोत्तम” विषय पर आजादी की अमृत गाथा का तिरेसठवां वेबीनार आगामी रविवार 10 अप्रैल को आयोजित होगा।

वेबिनार के सह-आयोजक ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के मुख्य संरक्षक और आरजेएस सूचना केंद्र दिल्ली के प्रभारी चौधरी इंदराज सिंह सैनी,स्वागताध्यक्ष ने बताया कि इसमें रामनवमी , महावीर जयंती, चक्रवर्ती सम्राट अशोक,महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ अम्बेडकर की जयंती और मंगल पांडे , बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, प्रफुल्ल चंद्र सेन और फणीश्वरनाथ रेणु की पुण्यतिथि पर इनके प्रेरक जीवन से रूबरू कराया जाएगा।राम जानकी संस्थान ,आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रक्कटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र गुंटेगिरी, हुगली पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया किइस बाबत दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ. रतनलाल, एसोसिएट प्रोफेसर हिंदू कॉलेज और सूचित कुमार ,सहायक प्रोफेसर डॉ. बी आर अंबेडकर कॉलेज और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य और आकाशवाणी के पूर्व अधिकारी डॉ. हरिसिंह पाल को सादर आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा अखिल भारतीय मौर्य महासभा के महामंत्री आर.डी. मौर्य ,कवि संपादक और सामाजिक कार्यकर्ता रामानुज सिंह सुंदरम भी अपने विचार प्रकट करेंगे। आरजेएस सूचना केंद्र से जुड़ी प्रियंका सिन्हा धन्यवाद ज्ञापन करेंगी।श्री मन्ना ने बताया कि आजादी की‌ भारत -उदय यात्रा और आजादी की अमृत गाथा में फीजिकल व वर्चुअल बैठकें जारी रहेंगी। वेबिनार में आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर्स प्रेम प्रभा झा, रेणु श्रीवास्तव,डा मुन्नी कुमारी प्रियंका सिन्हा‌और इशहाक खान आदि शामिल रहेंगे। दिल्ली,यूपी और हरियाणा के लोगों से रूबरू होने के बाद आरजेएस की दस दिवसीय आजादी की‌ सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा अगले सप्ताह से शुरू हो रही है।