गुजरात यात्रा से पहले गुजरात थीम पर आधारित सूरजकुंड मेले का दौरा करेगी टीम आरजेएस पीबीएच

हरियाणा में हर साल फरवरी में आयोजित होने वाले विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला सूरजकुंड मेले की शुरुआत 2 फरवरी 2024 से हो रही है। पूरे 17 दिनों तक इस मेले का आयोजन होगा और 18 फरवरी 2024 को इसका समापन होगा। 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा ।

इस बार मेले की थीम गुजरात राज्य है। आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (RJS PBH) के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 24 फरवरी को  टीम आरजेएस पीबीएच दिल्ली से दस दिवसीय गुजरात यात्रा से पहले सूरजकुंड मेले का दौरा करेगी। इस यात्रा में उदय कुमार मन्ना सहित दस लोग शामिल हैं।

 मेले में देश-विदेश के शिल्प ,कलाओं व संस्कृति को दिखाने के लिए पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग किया जाएगा। साथ ही हरियाणा मेला प्राधिकरण के उच्चाधिकारी को आरजेएस पीबीएच की पुस्तक अमृत काल का सकारात्मक भारत,भाग 1,भेंट की जाएगी। आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया यूट्यूब पर लोक नृत्य व गायन के कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। अफ्रीका, यूरोप और एशिया के लगभग 40 देश इस बार मेले में हिस्सा लेने वाले हैं।