शिक्षकों के सम्मान में आरजेएस दिल्ली का कार्यक्रम आयोजित

 5 सितंबर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया ग्राम कोलू खेड़ी देवास जिला मध्य प्रदेश में राजेंद्र मालवी समाजसेवी के अतिथि में और आत्माराम परिहार अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में सकारात्मक की सोच को लेकर के राम जानकी संस्था पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस(आरजेएस पीबीएच) ,नई दिल्ली के संस्थापक उदय कुमार मन्ना के मार्गदर्शन में कबीर दिनोदय मासिक पत्रिका देवास मध्य प्रदेश के संपादक दयाराम मालवीय के सह-आयोजकत्व में सेमिनार और वेबिनार का कार्यक्रम संपन्न हुआ।   

सेमिनार में टीआरडी 26 की कवयित्रियां दिल्ली से सरिता कपूर, नागपुर से रति चौबे, हैदराबाद से निशा चतुर्वेदी और नागपुर से डा. कविता परिहार ने शिक्षक दिवस पर कविता पाठ किया। वेबिनार में उज्जैन का छात्र हर्ष मालवीय ने सभी शिक्षकों को नमन् करते हुए एस.राधाकृष्णन के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

मांगलिक भवन ,कालू खेड़ी,देवास के सेमिनार में मुख्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया ।सर्वप्रथम डॉ एस.राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर और भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया ।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मदनलाल जेठवा सामाजिक विश्लेषक मुन्ना सरकार और उज्जैन से आरसी सिसोदिया पूर्ण रोजगार अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही प्रोफेसर बस मालवी केपी कॉलेज देवास के द्वारा अपनी बातों को रखते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

 रामलाल जी लावण्या साहब के अतीत में सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर दार किया गया। राम जानकी संस्था नई दिल्ली के पॉजिटिव मीडिया के सकारात्मक सोच को रखते हुए आरजेएस टीआरडी 26 के सशक्त आरजेसियंन दयाराम मालवीय ने सभी का स्वागत शब्दों के माध्यम से किया । विशेष अतिथि के रूप में दयाराम सारोलिया राम जानकी संस्था के सकारात्मक सोच को लेकर मध्य प्रदेश से जुड़े हैं। उन्होंने संगीतमय कार्यक्रम कबीर साहब की वाणी ,गुरु वंदना प्रस्तुत की ।

रामलाल लुआनिया जी ने डॉक्टर राधाकृष्णन जी के के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर बस मालवीय ने कहा कि कबीर साहब जी जैसे कई महापुरुष जो गुरु के रूप में हैं और उन्होंने अपने अनुयायियों व अपने छात्रों को एक सकारात्मक सोच दे कर उनका भविष्य निर्माण किया है। हम उनके पद चिन्हों पर चलें और भारत देश को सकारात्मक सोच की ओर ले जाते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित करें। इस बीच डॉक्टर मुन्ना सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम समाज के लिए एक ऐसा स्कूल कॉलेज स्थापित करें कि बच्चों को नई-नई चीजों की जानकारी हो ।बच्चे सीखें मदनलाल जेठवा के द्वारा विश्लेषण करते हुए यह कहा गया कि हम सभी आज के शिक्षक दिवस के कार्यक्रम पर शिक्षकों का सम्मान करते हैं ,और उम्मीद भी करते हैं कि शिक्षक एक ऐसे राष्ट्र के निर्माता को तैयार करने का काम कर रहे हैं कि हमारे देश का एक अलग ही विकास हो इस प्रकार से उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा कि दयाराम मालवीय को राम जानकी संस्थान के द्वारा ग्लोबल मीडियापरिवार का जो प्रमाण पत्र मिला है इस प्रमाण पत्र से हमारी जो पत्रिका है यह आदरणीय मालवीय जी के मार्गदर्शन में विश्व स्तर तक तो पहुंच चुकी है । लेकिन इसका और भी स्थान मजबूत हो ऐसा कार्य होगा ,साथ ही डॉक्टर पवन कुमार सिरोलिया ने कहा कि सभी गुरुजन्य उपस्थित हैं और हम सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए यह सोच रखते हैं कि हम अपने बच्चों को इस प्रकार की शिक्षा प्रदान करें कि वो विभिन्न क्षेत्रों में आगे आएं और अपना भविष्य बनाएं। इसी बीच सभी उपस्थित महानुभावों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये डॉ राजेंद्र मालवीय ने कहा कि मैं हमेशा इस समाज के लिए समर्पित हूं और समर्पित रहूंगा और जहां पर भी मेरी आवश्यकता हो आप अपने अच्छे कार्य में याद करेंगे तो मैं भी आपका साथ देने के लिए तैयार हूं । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आत्माराम परिहार जी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हम सभी शिक्षक जनों का आज स्वागत सम्मान करने जा रहे हैं । इनका स्वागत पुष्प माला शाॅल ,श्रीफल और कबीर साहब का चित्र भेंट करके सम्मान किया गया ।जो भी शिक्षक अभी वर्तमान में कार्यरत थे उनको सदगुरु कबीर साहब का सफेद सफी जिसको गमछा कहते हैं वह बैठ करके उनके सभी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया ।इस बीच उज्जैन से पधारेआदरणीय राधे श्याम जी राठौर साहब प्राचार्य ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि आज का युग शिक्षा का योग है और हम बच्चों को ऐसे शिक्षा दें जिससे बच्चों का विकास हो राष्ट्र का विकास हो। लाल गहलोत ने अपनी एक कविता प्रस्तुत की जिस में एकता के अंदर सभी को बनने का संकेत है कहा गया है कि हम सब बेला एक तुंबा का कोई बात कोई पहल का ऐसी कविता प्रस्तुत की सभी ने अपने-अपने विचार रखें उज्जैन से पधारे आरसी सिसोदिया जी ने बहुत सारगर्भित बातें कहीं । हमें अपने बच्चों को चाहे हम एक टाइम भूखे रह जाए लेकिन उन्हें पढ़ाना है ।सभी का स्वागत शाॅल ओढ़ाकर से किया गया। दूरदर्शन और आकाशवाणी के कबीर लोक गायक दयाराम सारोलिया जी ने‌ आरजेएस पीबीएच की ओर से प्रोत्साहित करते हुए अपनी बात रखी और इससे यह प्रतीत होता है कि विश्वपटल पर फ़ैल रही सकारात्मक सोच देवास मध्य प्रदेश में बहुत अच्छे से दस्तक दे चुकी है।इसका स्थान बन चुका है और आगे भी हम इस प्रकार से आरजेएस सकारात्मक भारत -उदय वैश्विक आंदोलन के इस अभियान को पूरे मध्य प्रदेश में फैलाएंगे। यह शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एक संदेश पहुंचा है और सभी को इससे जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया है अंत में ग्राम पंचायत कौड़ी के सरपंच अर्जुन मालवीय के द्वारा अपने समापन कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया गया सभी का आभार माना और सभी को विदाई दी गई । इस कार्यक्रम में कई महानुभावो की उपस्थिति रहे।

1.श्री मेहरबान सिंह चौहान , 2.श्री छगनलाल सोलंकी , 3.श्री रवि तोमर, 4.श्री दयाराम सारोलिया (भजन गायक), 5.श्री सुरेश चन्द्र सोलंकी , 6.श्री हीरालाल यादव से.नि.शि, 7.श्री विष्णु प्रसाद कलथिया, 8.श्री राधेश्याम मोसावद, 9.श्री प्रकाश चन्द्र चौहान, 10.श्री रघुनाथ मालवीय से नि शि, 11.श्री आत्माराम मालवीय , 12.श्री गणपतलाल मालवीय –“, 13.श्री रामलाल लुवानिया– “–, 14.श्री तेजाराम मालवीय, 15.श्री पीरूलाल छड़ावदिया–, 16.श्री नारूलाल लुवानिया, 17.श्री राधेश्याम राठौर (प्राचार्य), 18.श्रीं तोलाराम राठौर “, 19.श्री सुरेश चंद्र जेठवा -, 20.श्री शंकर लाल मालवीय –“–, 21.श्री नारूलाल लुवानिया -, 22.श्री औकार सिंह मालवीय -, 23.श्री भेरूलाल चौहान , 24.श्री तेजकुमार चौहान जादूगर, 25.श्री पीरू लाल नागोर उ.श्रे.लि., 26.श्री सत्यवान पाटिल, 27.श्री राजेन्द्र कुमार सुमन शिक्षक, 28.श्री जयदेव चोकटे , 29.श्री भगवान सिंह धानक, 30.श्री रमेश चंद्र चौहान, 31.श्री बाबूलाल गोलियां, 32.श्रीमती प्रतिभा कुमार पाटिल, 33.श्रीमती सुशीला चौहान, 34.श्री डा बलराम परमार, 35.श्री डॉ मुन्ना सरकार, 36.श्री डॉ पवन सिंह लोरिया, 37.श्री प्रोफेसर बी एस मालवीय, 38.श्री करण सिंह रंगलाल, 39.श्री आर .सी.सिसोदिया, 40.श्री राजेश कुमार चौहान, 41.श्री छोगालाल मालवीय, 42.श्री अर्जुन मालवीय (सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कवड़ी), 43. श्री संदीप परमार, 44. श्री घनश्याम चौहान, 45. श्री प्रहलाद सोलंकी, 46. श्री यशपाल चौहान, 47. श्री ईश्वर झाला, 48. श्री रवि कोलूखेड़ी, 49. श्री विकास कौशल, 50. श्री राजकुमार परमार, श्री कमल मालवीय, 52. श्री बलराम कौशल, 53. श्री अभिषेक परमार (शिक्षक), 54. श्री तेजीलाल मालवीय, 55. श्री घनश्याम परमार (शिक्षक), 56. 56. श्री दुलीचंद देवड़ा से. नि.शि,  57. श्री नागूलाल मालवीय, 58.श्री अर्जुन मालवीय