विश्व हास्य दिवस 2024 पर आरजेएस का कार्यक्रम संपन्न

विश्व हास्य दिवस पर 5 मई 2024 को राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) ने संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना के संयोजन और विश्व भारती योग संस्थान के निदेशक योगी-कवि आचार्य प्रेम भाटिया के सहयोग से लाफ्टर कवि डा अजय श्रीवास्तव कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी, लाफ्टर एंबेसडर कुलदीप राय, लाफ्टर थिरैपिस्ट शम्पा दास,आरजे-कैरिकेचर आर्टिस्ट भास्कर भारद्वाज सहित देश के गणमान्य लोगों के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा ज्योति तिवारी ने किया।वेबिनार में एक मिनट के लिए जोरदार ठहाका लगाया गया और हंसी के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव की चर्चा की गई। रेडक्रास सोसायटी ब्लड बैंक मुख्यालय नई दिल्ली की निदेशक ने  रेडक्रास दिवस 8 मई के उपलक्ष्य में  संदेश दिया – रक्तदान लाए जीवन में मुस्कान।। .विश्व हास्य दिवस के जनक डा.मदन कटारिया और माधुरी कटारिया को विश्व के लिए बिना साइड इफैक्ट के हास्य रूपी मेडिसिन को 124 देशों में प्रोमोट करने के लिए बधाई दी गई।जिसका अपना मन खुश हो वही दूसरों को खुशी दे सकता है। फिर क्या था।शुरू हो गई हास्य कविताओं की बरसात। प्रतिभागियों को हंसने और हंसाने का एक खुबसूरत बहाना मिल गया।

इस बीच आरजेएस पीबीएच परिवार की एडमिन ऑस्ट्रेलिया की  श्वेता गोयल ने रविवार 12 मई को आयोजित वेबिनार अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय के 223 वें संस्करण की घोषणा की । ये  वेबिनार अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस और मातृ दिवस पर सुबह 11 बजे से  आयोजित होगा।हास्य दिवस के कार्यक्रम में डा के मर्चेंट, सुरजीत सिंह दीदेवार, इशहाक खान,फरीदा मेसीवाला,डा पुष्कर बाला, सोनू कुमार, कमलेश कुमार,सीमा कुकरेजा आदि जुड़े।कुछ लोग अपने बच्चों के साथ हास्य दिवस के कार्यक्रम का आनंद लिया।