137वीं जयंती पर सर छोटूराम को दीं भावभीनी श्रद्धांजलि


आदर्श ग्रामीण समाज दिल्ली एवं अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज संघ के मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री दयानंद वत्स की अध्यक्षता में गरीबों के मसीहा रहबरे आजम दीनबंधु सर छोटू राम की 137 वीं जयंती सादगी और श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। वत्स ने सर छोटूराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की और से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में दयानंद वत्स ने कहा कि सर छोटूराम एक महान स्वतंत्रता सेनानी, जुझारू पत्रकार, आदर्श न्यायविद् और कर्मयोगी थे। उन्होनें आजीवन अन्याय का विरोध किया और किसानों को साहूकारों के शोषण से मुक्ति दिलाने का काम किया। उनके संपादन में जाट गजट नामक समाचारपत्र प्रकाशित होता था जिसमें छपे लेखों से अंग्रेजी सरकार हिल जाती थी। अनेकों सामाजिक सुधारों के प्रणेता दीनबंधु सर छोटूराम भारतीय ग्रामीण समाज के सिरमौर रहे। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व उच्च आदर्शों से परिपूर्ण न्यायप्रिय समाजसेवी राजनेता का रहा। सर छोटूराम का समूचा जीवन गाँव, गरीब, किसानों और मजदूरों के हित के लिए समर्पित रहा।