(द्वारका परिचय न्यूज डेस्क)
फरीदाबाद में 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सेमीफाईनल में आर्ट, डांस, म्यूजिक, स्टैंड अप कामेडी, थिएटर एवं फैशन की कुल छ: श्रेणी में दिल्ली व एन सी आर के लगभग 15 स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
इस टेलैंन्ट हर्ट शो के आयोजक दुष्यंत सहगल ने द्वारका परिचय को बताया कि अभी तक 5000 बच्चों के आडिशन में से 200 विद्यार्थी सेमिफाइनल के लिए 23 तारिख को ऐकम जीनियस हब सैक्टर-17, फरीदाबाद में अपने-अपने जौहर दिखाएंगे। जबकि टेलैंन्ट हर्ट शो का ग्रांड फाईनल 29 दिसम्बर को ऐटर्निटी आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। की कुल छ: श्रेणी में दिल्ली व एन सी आर के लगभग 15 स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
इस टेलैंन्ट हार्ट शो के आयोजक दुष्यंत सहगल ने द्वारका परिचय को बताया कि अभी तक 5000 बच्चों के आडिशन में से 200 विद्यार्थी सेमिफाइनल के लिए 23 तारिख को ऐकम जीनियस हब सैक्टर-17, फरीदाबाद में अपने-अपने जौहर दिखाएंगे। जबकि टेलैंन्ट हार्ट शो का ग्रांड फाईनल 29 दिसम्बर को ऐटर्निटी आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।