सुजान सिंह
नई दिल्ली। प्लानमैन मीडिया ग्रुप आॅफ कंपनी के 200 कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस सिलसिले में कर्मियों की बैठक में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि कर्मचारियों का बकाया वेतन नहीं लौटाने पर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि कंपनी के खिलाफ नारायणा थाने में 200 कर्मचारी सामूहिक रूप से मुकदमा दर्ज कराएंगे। जिसमें कंपनी के मालिक अरिंदम चौधरी, मलय चौधरी, रजिता चौधरी और ए संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी पर भारत सरकार के विभिन्न विभागों की करोड़ों रुपए भी बकाया हैं। कर्मचारियों का कहना है इस मामले को लेकर वे चुप नहीं बैठने वाले हैं। कंपनी के खिलाफ उनकी मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तक जाएगी।