“चेहरे” का म्यूजिक लॉन्च फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी.


रिपोर्ट एवं छाया ; एस. एस. डोगरा -मुम्बई

थ्रिलर फिल्म “चेहरे” का संगीत ३१ जुलाई को ‘दि क्लब’ अँधेरी पश्चिम में फिल्म के निर्माता इंदरजीत सिंह दहेलेय, लेखक निर्देशक रोहित कौशिक, अभिनेता गुलशन ग्रोवर, दिव्या दत्ता, हृषिता भट्ट के हातो से संपन्न हुआ, किसी कारण के वजह से मुख्य अभिनेता जैकी श्रॉफ व मनीषा कोइराला इस अवसर पर नहीं आ सके, परन्तु जिल्ला खान (गायक विलायत खान साहब की सुपुत्री), सलील चौधरी के सुपुत्र संजय चौधरी, अदाकारा साहिल चड्ढा, व बिजोंन दास गुप्ता, विनोद निश्चल, और रिच जूनियर्स एंटरटेनमेंट की पल्लवी अग्ग्रवाल व कई अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे।अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने द्वारका परिचय से बातचीत करते हुए कहा की यह फिल्म उसके दिल के करीब है, कुछ नयी चीज इसमें दिखाई गयी है। इसकी मधुर संगीत से जो जयदीप चौधरी द्वारा रचा गया है, इसे सुन कर मीडिया भी भाव बिभोर हो गयी।

निर्देशक रोहित ने बताया की इस फिल्म के ब्लैक और वाइट पोरशन हमने इंडिया में शूट किया है, और रंगीन इंग्लैंड में, फिल्म आधारित है एक ऐसी अभिनेत्री की कहानी पर जो अपने सुनहरे दिनो को भूल नहीं सकी है, वो अभी भी लोगो से वही रिएक्शन चाहती है जो उसे पहले मिलता था, १९५२ के बैकग्राउंड पर ये फिल्म थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है।

इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं ‘ऐ एम मूवीज’ (यू के) लिमिटेड, रिच जूनियर्स एंटरटेंमेंट के सहयोग से। फिल्म में जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, गुलशन ग्रोवर, दिव्या दत्ता, राकेश बेदी, हृषिता भट्ट, बॉब ब्रह्मभट्ट, गीता विज और आर्य बब्बर हैं, कहानी व निर्देशन रोहित कौशिक का, गीत सईद क्वाद्रि, चित्रांकन थॉमस ज़ेवियर, संगीत जयदीप चौधरी, कला बिजोंन दासगुप्ता, पार्श्वसंगीत संजय चौधरी, साउंड डिज़ाइन जितेंद्र चौधरी, नृत्य रेखा चिन्नी प्रकाश का। इस फिल्म की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन रिच जूनियर्स एंटरटेनमेंट के द्वारा किया जा रहा है।