सब टीवी पर 9 जून से नया एलियन कॉमेडी धारावाहिक शुरू होगा ‘बड़ी दूर से आये हैं’


अशोक कुमार निर्भय

देश के सबसे लोकप्रिय चैनल सब टीवी पर 9 जून से नया एलियन कॉमेडी धारावाहिक शुरू होगा। इस शो का नाम ‘बड़ी दूर से आये हैं’। इस नए कॉमेडी शो में सुमित राघवन,तनाज,बख्तियार ईरानी ,रूपाली भोसले विनय अरोरा ,पुनीत ,भावना खत्री समेत अनेक कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे। धारवाहिक ‘बड़ी दूर से आये हैं’ का निर्माण हेट्स आँफ प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। दिल्ली के एक पंचतारा होटल में हेट्स आँफ प्रोडक्शन के संस्थापक और प्रोडूसर जे. डी मजेठिया ने बताया की ‘बड़ी दूर से आये हैं’ पूरी तरह से एक अलग दुनिया पर आधारित शो है। कहानी एक एलियन परिवार की है जो अपने खोये हुए बेटे की खोज में धरती पर आता है। सुपरपॉवर से सुसज्जित यह एलियन परिवार हमारी सभ्यता को अपनाते हुए मानव रूप धारण करता है।

धारावाहिक में समाज और संस्कृति के नियमों के अनुरूप बनाने के लिए एलियन परिवार के नैतिक संघर्ष और दूसरे इंसानो के साथ उनके मजाकिया टकराव को दिखाया जाएगा। ऐसा पहेली बार हो रहा है जब भारतीय दर्शकों को एक एलियन कॉमेडी शो देखने को मिलेगा और हमें पूरा भरोसा है की दर्शक इसे पसंद करेंगे। सब टीवी के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट एवं बिज़निस प्रमुख अनूज कपूर ने कहा की सब टीवी ऐसे हल्के फुल्के कॉमेडी शो एक नयी अवधारणा प्रस्तुत करता है। इस शो के मुख्य किरदार सुमित राघवन ने कहा की जे डी और आतिश कपाड़िया ने जब मानव की शक्ल वाले एलियन का किरदार निभाने को कहा तब मै बेहद उत्साहित हुआ था, क्योंकि इसकी अवधारणा गजब की थी। “मैंने साजन रे झूठ मत बोलो “के लिए सब टीवी के साथ और ‘साराभाई वर्सिस साराभाई’ के लिए हेट्स आँफ प्रोडक्शन के साथ काम किया है” बड़ी दूर से आये है का अहम हिस्सा बनकर मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है मुझे विश्वास है की दर्शक 9 जून से सोमवार से शुक्रवार तक इस कॉमेडी शो का भरपूर आनंद उठायेंगे।