आशा भोंसले जज होगी सुर-क्षेत्र की

प्रेमबाबू शर्मा 

सहारावन पर शुरू होने जा रहे संगीतमय शो की एक जज आशा भोंसले भी होगी। इसके अलावा अन्य जज आबिदा परवीन तथा रूणा लैला भी होगी। इस शो में टीम इंडिया के संरक्षक हिमेश रेशमिया तथा टीम पाकिस्तान के संरक्षक अतिफ असलम हैं।

सहारावन पर इस शो के शुरू होने से पहले ही इसका दायरा काफी व्यापक और बेहतर हो गया है। इस शो की पकिल्पना इस प्रकार की गई है जैसे कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच सुरों का संग्राम हो। टीम इंडिया को हिमेश रेशमिया तथा टीम पाकिस्तान को अतिफ असलम का संरक्षण प्राप्त है।

 
सूत्रों की माने तो आशा जी ने इस रियल्टी शो के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। यह हो सकता है कि इससे पहले वह किसी शो में अतिथि निर्णायक की भूमिका में आईं हों, मगर इस मरतबा पहली बार वह किसी शो में प्रमुख निर्णायक की भूमिका में नजर आयेंगी। इन दिनों शो की शूटिंग दुबई में चल रही है।
StatCounter - Free Web Tracker and Counter