दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हुए 63 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में दिल्ली के रोप स्किपिंग (रस्सा कूद ) खिलाडियों ने बालक और बालिका वर्ग के अंडर 17 और 19 आयू वर्ग में राष्ट्रीय स्पर्धा में 52 स्वर्ण पदक जीत कर ओवर ऑल चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा इस वर्ष भी बरक़रार रखा है। यह कीर्तिमान है कि इस वर्ष सबसे अधिक पदक दिल्ली के खिलाडियों ने जीते हैं।
स्वर्ण पदक विजेताओं में अंडर -19 बालिका वर्ग के व्यक्तिगत और टीम मुकाबलों में प्रियंका राजपूत ने दो स्वर्ण,नंदनी ने दो स्वर्ण,कंचन ने तीन स्वर्ण,सोनिया ने तीन स्वर्ण,मन्नू ने 2 स्वर्ण जबकि अंडर -17 बालिका वर्ग में आइशा ने दो स्वर्ण,फ़िज़ा ने दो स्वर्ण,भावना और गायत्री ने एक -एक स्वर्ण पदक जीत का दिल्ली का गौरव बढ़ाया। वहीँ अंडर -19 बालक वर्ग में अनिकेत ने तीन स्वर्ण,आकाश ने तीन स्वर्ण,पंकज ने तीन स्वर्ण,राज कश्यप ने तीन स्वर्ण, सूरज ने दो स्वर्ण पर अपना कब्ज़ा जमाया। सभी विजेता खिलाडियों को रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के फाउंडर और संरक्षक श्री भीम सेन वर्मा ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी खिलाडियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी।