प्रेमबाबू शर्मा
अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण के बाद टीवी सीरियल के निर्माण में भी कदम रखा है,उनके नया सीरियल का नाम है, जमाई राजा। जी टीवी पर 4 अगस्त से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 प्रसारित होने जा रहा है।
एक नयी कहानी केे साथ प्रस्तुत है। दो अलग अलग विचारधाराओं के लोगों के मतभेदों की दूिरयां कम कर उनके बीच स्नेह प्यार के बीेज पा सिद्धार्थ एक सफल होटल व्यवसायी हैं, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी पत्नी रोशनी और अपनी सास दुर्गा देवी (डीडी) के बीच संबंधों में आई कड़वाहट दूर करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते हैं। डीडी ने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष किया है और वह बड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंची हैं। इन परिस्थितियों ने उन्हें भीतर से काफी सख्त बना दिया है। इसी के चलते वह मध्यम वर्ग के लोगों को नीची निगाहों से देखती हैं,लेकिन उनकी बेटी रोशनी माॅ की विचारधारा के बिल्कुल विपरीत हैं । जब एक ही छत के नीचे दो विपरीत व्यक्तित्व के लोग होंगे, तो टकराव का होना स्वाभाविक है। जमाई राजा के लिए यह काफी चुनौती भरा काम है.।. वह उन दोनों मां-बेटी को भावनात्मक रूप से करीब लाने के लिए किस हद तक जाएंगे? क्या वो उन दोनों के बीच दूरियां मिटाने में सफल होंगे? यह तो सिर्फ वक्त ही बताएगा!
जमाई राजा के किरदार में रवि दुबे, निया शर्मा उनकी पत्नी रोशनी बनी हैं। इसके अलावा इस शो अुचत कौर अपारा मेहता भी है। ‘जमाई राजा‘ प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का बतौर निर्माता पहला टीवी प्रोजेक्ट होगा, जिसका निर्माण उनकी संयुक्त प्रोडक्शन कंपनी ‘ग्रेज़िंग गोट पिक्चर्स‘ के बैनर तले हुआ है। यह दोनों सागर पिक्चर्स के साथ मिलकर ज़ी टीवी के लिए इस शो का निर्माण कर रहे हैं। ज़ी टीवी के प्रोग्रामिंग हेड नमित शर्मा ने कहा, ‘‘हाल ही में लॉन्च हुआ हमारा पिछला शो ‘कुमकुम भाग्य‘ रात 9 बजे के स्लॉट में हर हफ्ते सफलता के पायदान पर आगे बढ़ रहा है। अब हमें रात 8.30 बजे के स्लॉट में यह दिलचस्प शो पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो स्थापित मान्यताओं को तोड़ता है। अपने करियर का बड़ा हिस्सा ज़ी टीवी के साथ गुजारने वालीं अश्विनी यार्डी भी चैनल पर अपना पहला टीवी प्रोडक्शन शुरू करके गर्व महसूस कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘‘ज़ी टीवी के साथ मेरी कुछ बेहतरीन यादें जुड़ी हैं। मैं जिस टीम और प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रही हॅू।
अपने नए शो को लेकर बेहद उत्साहित रवि दुबे कहते हैं, ‘‘मैं जमाई राजा में अपने रोल को लेकर बहुत उत्साहित हूं… मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे लेखक द्वारा गढ़ा गया रोल मिला। मेरा किरदार उस पारंपरिक विचारधारा को तोड़ता है । अुचत भी अपने नए शो को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं। वह कहती हैं, ‘‘मुझे हमेशा ऐसे किरदार की तलाश रहती है जो एक कलाकार के रूप में मेरे लिए एक चुनौती हो। यही वजह है कि मैंने दुर्गा देवी का रोल स्वीकार किया।