अमरनाथ यात्रियों पर जानलेवा हमला समूची मानवता पर कुठाराघात – दयानंद वत्स

आदर्श ग्रामीण समाज दिल्ली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद वत्स ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए जानलेवा हमले को समूची मानवता पर कुठाराघात बताते हुए इस कृत्य की कडे शब्दों में निंदा की है। श्री वत्स ने हमले में मारे गए सभी श्रद्धालुओं को अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री वत्स ने कहा कि अभी तक कश्मीर घाटी में टूरिस्टों को आतंकियों द्वारा कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाता था लेकिन अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं की हत्याओं के बाद अब इस धारणा पर भी प्रश्न चिन्ह लग गये हैं। श्री वत्स ने कहा कि अभी पिछले महीने ही उन्होने कश्मीर की सफल यात्रा की थी जिसमें उन्हें कभी भी अपने आप को असुरक्षित महसूस नहीं किया। कश्मीरी लोगों के स्नेह ओर अतिथि सत्कार से मैने स्वयं को अभिभूत पाया। लेकिन धार्मिक यात्रा पर गये निर्दोष अमरनाथ यात्रियों की हत्याओं से पूरा देश स्तब्ध है। श्री वत्स ने कश्मीर के अवाम से अपील की है कि वे अपनी कश्मीरियत बरकरार रखते हुए आतंकियों को संदेश दें कि वे ऐसे निर्मम कृत्य की घोर निंदा करते हैं।