सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के सभागार में आज प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्न्ध्यि में दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब की बैठक में जल सरक्षण, संग्रहण विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। रोहिणी जिला न्यायालय से पधारे अधिवक्ता श्री हरिओम गुप्ता ने विस्तार से जल संरक्षण, संग्रहण ओर संवर्द्धन पर छात्रों को अवगत कराया। शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है यह बात सब जानते हैं पर फिर भी पानी की बरबादी में हम सबका बराबर का योगदान है। स्वच्छ पेयजल सबको पर्याप्त मात्रा में तभी मिलेगा जब हम जल की एक एक बूंद का महत्व समझेंगे। जल प्रदूषण के कारण लाखों लोग बीमारियों से पीडित हैं। वर्षा जल संचयन करके भी हम पानी की कमी से बच सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्वक्ता श्री रमेश मलिक, श्री प्रवीन सैनी भी उपस्थित थे।
विद्यार्थी जल संरक्षण और संग्रहण में अपनी भूमिका निभाऐं – हरिओम गुप्ता
November 15, 2017
Update