′डियर वर्सेज बियर′ एक रोमांटिक कॉमेडी है, फिल्म में लवली का किरदार क्या है ? प्रश्न के उतर में उनका कहना था कि ‘मैं महिला फुटबॉल टीम की कैप्टन बनी हूं। स्टोरी लाइन यह है कि एक दिन कुछ खिलाड़ियों के साथ मैं उत्तराखंड के जंगल में फंस जाती हूं। वहां भालू का हमला हो जाता है। हमारा एक साथी मारा जाता है। मेरा प्रेमी मुझे छोड़कर भाग जाता है। मुझे बचाता है लड़कों की फुटबाल टीम का कैप्टन, जो काफी अक्खड़ किस्म का है। अगले 48 घंटे तक हम दोनों में टकराव होता रहता है, जो कहीं इमोशनल है, तो कहीं कॉमेडी।’
खूबसूरत और स्वभाव से सहज लवली की बचपन से ही फिल्मों में दिलचस्पी थी। खुद को पर्दे पर देखने की इच्छा ने उन्हें एक्टिंग और डांस के मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। टीवी सीरियल देखते हुए हर अभिनेत्री में वह खुद को देखने की कोशिश करती थीं। एक्टिंग के बारे में सोचकर ही वह रोमांच से भर जाती थीं।
लवली बताती हैं, ′हरियाणवी सिनेमा में मेरी रुचि तो थी ही, हिंदी फिल्मों में काम करने की भी इच्छा थी, जो अब पूरी हो रही है। उनके करियर की शुरुआत हुई हरियाणवी फिल्मों के टॉप के स्टार उत्तम कुमार की फिल्म ′मन्नू′ से। इसके बाद ′नटखट′, ′लाट साहब′, ′हम′, ′झलक′, ′कुनबा′ जैसी हरियाणवी फिल्मों से लवली चर्चा में बनी रहीं। लवली बताती हैं, ′हरियाणवी सिनेमा में मेरी रुचि तो थी ही, हिंदी फिल्मों में काम करने की भी इच्छा थी, जो अब पूरी हो रही है।’