आने वाली फिल्म- फ्रॉम सिडनी विद लव

प्रेमबाबू शर्मा
बालीवुड की फिल्मों अंदाज बदल चुका है और फिल्में भारत में ही बल्कि नही बल्कि विदेशों के मापदंडों के अपुरूप बनने ल्री है और यही कारण है बालीवुड अब विदेशों में जाकर फिल्में बनाता है और उस देश के आम आदमी के जुड जाता है ।

ऐसी ही एक फिल्म है फ्रॉम सिडनी विद लव। इसकी कहानी पश्चिम बंगाल में रहने वाली मेघा बनर्जी की है। उसका एक ही सपना है कि उसे ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्थित प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप मिल जाती है। इकॉनॉमिक्स में उसे मास्टर्स डिग्री हासिल करनी है। और उसका सपना पूरा भी हो जाता है। मेघा अपने सुरक्षित वातावरण और परिवार को छोड कर वह पहली बार बाहर निकलती है। मिडिल क्लास और रूढीवादी परिवार की मेघा जब सिडनी पहुँचती है तो वहाँ की जिंदगी और संस्कृति को देख दंग रह जाती है। अपनी कठिन कल्पना, जिसे प्यार से सब कोल कहते हैं, की मदद से मेघा सिडनी में अपनी नई जिंदगी शुरू करती है। वहाँ लुबियाना, राज और सुहैल उसके दोस्त बनते हैं। प्यार और रोमांस के लिए उसकी जिंदगी में कोई जगह नहीं है लेकिन यदि आप युवा हैं तो इन बातों से दूर रहना मुश्किल होता है। उसकी मुलाकात रोहित नामक लडके से होती है जो उसी के साथ पडता है। पहली मुलाकात से ही दोनों में अच्छी पटने लगती है। इसके बाद शुरू होती है एक लव स्टोरी जिसमें रोमांस, मस्ती और इमोशन है।