धूमधाम से निकली संत श्री दुर्बलनाथ जी महाराज की शोभायात्रा

संत श्री दुर्बलनाथ जी महाराज समिति दिल्ली प्रदेश (पंजी.) की ओर से संत श्री श्री 1008 दुर्बलनाथ जी महाराज के 153 वें जन्म दिवस भद्रपद झलझूलनी एकादशी पर हर साल की भांति इस बार भी शोभा यात्रा बडी धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई और अजमेरी गेट, पहाडगज, करोल बाग पीली बिल्डिंग से संतनगर होते हुये प्रसाद नगर, श्री दुर्बलनाथ जी मन्दिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान 101 शौभाग्यशाली महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी।
शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते श्री जंग बहादुर बडगुजर जी द्वारा फल का वितरण किया गया और समिति-श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह कोलड्रिंक एवं नास्ते आदि का भी प्रबन्ध किया गया था। शोभा यात्रा में पूर्व महापौर श्री योगेंद्र चंदोलिया, पूर्व सांसद छनपहाड़िया जी, संस्था के अध्यक्ष श्री विजय बड़गूजर, श्री हंरबश नागर, पूर्व निगम पार्षद तुलसी सबलानिया, पुर्णिमा विद्यार्थी, श्री मदन खोरवाल, श्री राधेश्याम रतवाया, श्री कंवरपाल बागडी सहित अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में सन्त-महात्मा भी उपस्थित हुए जिन्हें साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। 
संत श्री सरदानन्द जी महाराज ने अपने संबोधन में श्री योगेंद्र चंदोलिया जी से संत श्री दुर्बलनाथ जी महाराज के जन्म दिवस भद्रपद झलझूलनी एकादशी पर सरकारी अवकाश घोषित कराने की अपील की। सभी मुख्य अतिथियों ने अपने विचार रखे। मंचसचालन श्री नानक चन्द पहाड़िया जी ने किया।