टीवी शो आधाफुल सीरीज लाॅन्च


-प्रेमबाबू शर्मा

टीवी शो आधाफुल सामाजिक बदलाव पर बना एक एक्शन ड्रामा सीरीज का लाॅन्च किया। आधे घण्टे का एपिसोड 21 अक्टूबर 2016 से शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हर सप्ताह दूरदर्शन नेशनल पर शाम 7ः30-8 बजे प्रसारित किया जाएगा। ‘‘दूरदर्शन की पहुंच भारत में सबसे ज्यादा है। किशोरों के लिए समर्पित इस प्रोग्राम का प्रसारण करने वाले डीडी 1 होगां।

युनिसेफ और बीबीसी मीडिया एक्शन इण्डिया द्वारा निर्मित के लांच के मौके पर प्रसार भारती के माननीय चेयरमैन डाॅ. ए सूर्य प्रकाशय युनिसेफ इण्डिया के प्रतिनिधि श्री लुईस-जाॅर्ज आर्सेनाल्ट, दूरदर्शन की महानिदेशक मिस सुप्रिया साहू, बीबीसी मीडिया एक्शन की कन्ट्री डायरेक्टर सुश्री प्रियंका दत्त, भारत सरकार से अधिकारी तथा मीडिया एवं सिविल सोसाइटी संगठनों से वरिष्ठ सदस्यों ने शिरकत की।


इस मौके पर युनिसेफ इण्डिया के प्रतिनिधि श्री लुईस जाॅर्ज आर्सेनाल्ट ने कहा, ‘‘भारत में 243 मिलियन किशोर हैं। यह सीरीज उन किशोरों पर रोशनी डालती है जो अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहें हैं। सोशल ड्रामा, एक्शन, उर्जा, रोमांच, मस्ती और भावनाओं का यह मिश्रण अपने आप में एक एड्यूटेनमेन्ट पैकेज है जो सामाजिक मुद्दों और सांस्कृतिक बदलावों पर ध्यान केन्द्रित करता है।’’
78 एपिसोड्स की टीवी सीरीज आधाफुल की अवधारणा एवं निर्माण बीबीसी मीडिया एक्शन के द्वारा किया गया तथा युनिसेफ की साझेदारी में इसका विकास किया गया है। आधाफुल के तीन किशोर- किटी (16), तारा (11) और अदरक (15) आधाफुल गैंग बनाते हैं और हर सप्ताह एक नया मामला सुलझाते हैं। सीरीज में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है जैसे कम उम्र में शादी, पोषण, लड़कियों और लड़कों के रूढ़ीवाद, साथियों का दबाव, पढ़ाई जारी रखना, स्कूल बीच में छोड़ना, परीक्षा का तनाव, लिंग आधारित हिंसा आदि। बीबीसी मीडिया एक्शन में नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर एवं एक्जक्टिव प्रोड्यूसर राधारानी मित्रा हैं। दूरदर्शन की महानिदेशक सुश्री सुप्रिया साहू ने कहा ‘‘एक सार्वजनिक निजी सेवा प्रसारणकर्ता के रूप में डीडी हमेशा से अर्थपूर्ण एवं प्रभावी कार्यक्रमों के माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए प्रयासरत रहा है। डीडी पर आधाफुल का प्रसारण हमारी इसी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’