(रिपोर्ट एवं फोटो: एस.एस.डोगरा)
पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को एक बार फिर सम्मानित किया गया. गाँधी शांति प्रतिष्ठान से कुलदीप नैयर सम्मान के अध्यक्ष प्रशांत ने द्वारका परिचय से बातचीत करते हुए बताया कि 19 मार्च को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में हिंदी भाषाई पत्रकारिता के लिए स्थापित पहला कुलदीप नैयर सम्मान संजीदा पत्रकार रवीश कुमार को दिया गया.
इस मौके पर रवीश कुमार के सैंकड़ो शुभ चिंतकों सहित उनकी धर्मपत्नी सुश्री नैना भी उपस्थित थी. गांधी शांति प्रतिष्ठान हिन्दी एवमं भारतीय भाषाओं में मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता करने वाले श्रेष्ठ पत्रकार को यह पुरस्कार हर साल दिया जाएगा. इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न दिया गया. वर्ष २०१७ के लिए रवीश कुमार को यह पुरस्कार को दिया गया . इस पुरस्कार की घोषणा गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत और समाजशास्त्री आशीष नंदी ने की. इस मौके पर कुलदीप नैयर भी मौजूद थे.
View full video @link: https://youtu.be/SFWEEeoHVi0