प्रेमबाबू शर्मा
इन दिनों टीवी पर बच्चों पर आधारित धारावाहिक की जो ब्यार चल रही है उसमें एक नाम है ‘एक चुटकी आसमान‘। सहारावन पर सोमवार से गुरूवार रात 8.30 बजे प्रसारित चुटकी…मां-बेटी के रिश्ते की मर्मस्पर्शी दास्तान है। इस धारावाहिक के बारे में चर्चा है कि इसकी कहानी ओस्कार विजेता फिल्म ‘ स्लम ड़ोग मिलेनियर’ से प्रेरित है।
साठ के दौर की लोकप्रिय फिल्म सन आफ इंडिया में एक बच्चे के सघर्ष और उसके जीवन के उतार चढाव को दिखाया गया था, ठीक उसी प्रकार चुटकी के जीवन और उसके अनुभवों को रेखांकित किया है। अपने मामा के पास रहने वाली चुटकी मामी के अत्याचार तंग आकर वह मुंमई में काम कर रही अपनी माँ की खोज में निकल पडती है। हालांकि उसका मामा उसकी मदद करने को तैयार तो हो जाता है लेकिन अपने परिवारिक हालतों के चलते वह मात्र चुटकी को मुंबई जाने वाली गाडी में बैठा देता है। बिना टिकट, लंबा सफर और भूख प्यास की मार के बावजूद चुटकी हिम्मत नही हारती उसका सफर जारी है। अब चुटकी मुंबई जैसे बड़े शहर में तो अपने सपने खोजने पहुँच जाती है । अंजाने शहर में उसकी मदद कौन करे। परिस्थितियां उसके पक्ष में उसकी मुलाकात स्लम में रहने वाले लड़के गोपाल और उसके बडे भाई अर्जुन से। अब सभी मिलकर चुटकी की माँ की खोज करते है। चुटकी की भूमिका में रोशनी पारेख है जबकि अन्य किरदारों में छवि मितल और हर्षद कानविलकर सहित अनेक कलाकार धारावाहिक की बहुरंगीय किरदारों में है।