पोषाहार सप्ताह में संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा व बिहार संकल्प यात्रा का होगा लोकार्पण

सकारात्मक भारत आंदोलन के मद्देनजर बिहार केंद्रित सकारात्मक भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। हिंदी पखवाड़ा और राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह में तीन सितंबर को दिल्ली के जीवनदीप बिल्डिंग में उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो. बिजाॅन कुमार मिश्रा जो आरजेएस सलाहकार हैं, सकारात्मक भारत संकल्प यात्रा के बैनर का लोकार्पण व संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा पर व्याख्यान देकर पटना रवाना होंगे और कंकड़बाग स्थित पालिका विनायक हॉस्पिटल में बिहार में उपभोक्ता जागरूकता अभियान का शुभारंभ करेंगे।

इसमें श्रृंखलाबद्ध आजादी की अमृत गाथा की फीजिकल व ज़ूम पर वर्चुअल बैठकें होंगी और महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी जाएगी । प्रो. मिश्रा पटना स्थित बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार में 13 सितंबर को  डा अनिल सुलभ की अध्यक्षता में  आरजेएस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिंदी दिवस व सम्मान समारोह के तैयारियों का जायजा लेंगे।

राम जानकी संस्थान, आरजेएस के ऑब्जर्वर दीप चंद्र माथुर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मुनि इंटरनेशनल स्कूल,दिल्ली के सहयोग से 4 सितंबर को बतौर मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी और विशेष अतिथि बिहार के पूर्व डीजीपी व शिक्षाविद अभयानंद तथा शिक्षाविद व मोटीवेशनल स्पीकर अशोक कुमार ठाकुर व शिक्षक रत्नाभ प्रसाद “शिक्षा संस्कृति व मानवीय मूल्य” पर ज़ूम वेबीनार में हिस्सा लेंगे ।वेबीनार का संचालन नोएडा स्थित आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. अभिलाषा गौतम करेंगी।