विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा

तंबाकू के सेवन से दुनिया भर में कई जानलेवा बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। बीड़ी, सिगरेट, गुटका आदि का सेवन रोकने और उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए डब्ल्यूएचओ अनुमोदित विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को दुनिया भर में मनाया जा रहा है ।इसी उपलक्ष में कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से आजादी की अमृत गाथा का 70 वां वेबीनार आरजेएस- टीजेपीएस केबीएसके द्वारा रविवार 29 मई 2022 को  आयोजित किया जाएगा।

राम जानकी संस्थान, आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि वेबीनार में मुंबई की प्रख्यात रोबोटिक सर्जन डॉक्टर रंजना धानु मुख्य अतिथि होंगी और नेशनल चेस्ट सेंटर दिल्ली के निदेशक डॉ. भारत गोपाल बीज वक्तव्य देंगे। इस अवसर पर जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय कंज्यूमर पॉलिसी के विशेषज्ञ प्रो. बिजाॅन कुमार मिश्रा अध्यक्षीय संबोधन देंगे। जाने-माने फार्मासिस्ट और पूर्व उपाध्यक्ष एफ आई पी और पी एसएआईआईएफ ओपनिंग रिमार्क्स प्रस्तुत करेंगे, जबकि अतिथियों का स्वागत अभीप्सा विशेष विद्यालय,पटना की सचिव सुमन कुमारी करेंगी। वेबिनार का संचालन होली क्रॉस महिला कॉलेज,अंबिकापुर छत्तीसगढ़ की सहायक प्रोफेसर डॉक्टर शबनम खानम करेंगी।

तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र, पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि “जल ही जीवन है” विषय पर संपूर्णा संस्था के सहयोग से आगामी विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को मातृ सदन, हरिद्वार के उपाध्यक्ष स्वामी शिवानंद जी‌ महाराज मुख्य अतिथि होंगे वहीं बीज वक्तव्य संपूर्णा संस्था की संस्थापिका डा शोभा बिजेंद्र देंगी।

वाटर शेड डेवलपमेंट, कपार्ट, भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष डा बी मिश्रा अध्यक्षीय संबोधन देंगे वहीं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित जीवीआईसी इंटर काॅलेज,देल्हूपुर के प्रिंसिपल और पर्यावरण लेखक डा राधेश्याम मौर्य अतिथि वक्ता होंगे। वेबिनार का संचालन बीडीएसएल महिला कॉलेज जमशेदपुर,झारखंड की प्रिंसिपल डा पुष्कर बाला करेंगी।