सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर में स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को किया गया पुरस्कृत


सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के प्रांगण में आज प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा की अध्यक्षता एवं स्वच्छता पखवाड़ा प्रभारी शिक्षाविद् दयानंद वत्स और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा एवं प्रवक्ता रमेश मलिक के सान्निध्य में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह में स्वच्छता प्रहरी छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला, मेगा पौधारोपण, हैंडवॉश, भाषण, वाद-विवाद, निबंध और सुलेख लेखन प्रतियोगिताओं, नाटक, स्लोगन, स्कूल परिसर एवं भवन, कक्षाओं की सफाई में श्रमदान करने और क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली में अपना योगदान देने वाले छात्रों और शिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में स्वच्छता पखवाड़े के मुख्य प्रभारी शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि स्वच्छता राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में सहायक है। इसलिए स्वच्छता को सभी को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। स्वच्छता अभियान में मेरा योगदान विषय पर निबंध और सुलेख लेखन प्रतियोगिताओं में विजेता बारहवीं कक्षा के छात्र श्री सत्यप्रकाश, श्री दीपक कुमार को सम्मानित किया गया। शिक्षक वर्ग में सर्वश्री विज्ञान शिक्षक श्री एच.सी पांडे, श्री प्रवीन कुमार, कृषि विज्ञान शिक्षक श्री जी.एस कुश्वाहा और कला शिक्षक मुकेश कुमार और स्वच्छता पखवाड़े को 15 दिनों तक सफलतापूर्वक चलाने के लिए मुख्य प्रभारी शिक्षाविद् दयानंद वत्स को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका हजारों छात्रों और अभिभावकों ने अवलोकन किया।