स्वर्गीय श्री साहिबसिंह वर्मा |
आदर्श ग्रामीण समाज के तत्वावधान में आज समाज के उपाध्यक्ष दयानंद वत्स की अध्यक्षता में उत्तर पश्चिम दिल्ली के बरवाला गांव में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री साहिबसिंह वर्मा की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें कृतज्ञ ग्रामीणों की और से भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री वत्स ने कहा कि स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा एक दूरदर्शी नेता थे जिनके प्रयासों से गांवों और ग्रामीण जनता के सम्यक विकास का सपना क्रियान्वित किया जा रहा था। उनके सपनों को पूरा करने के लिए आदर्श ग्रामीण समाज ने समूचे दिल्ली देहात में ग्राम जन चेतना अभियान चलाने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम बेटी बचाओं बेटी पढाओ कार्यक्रम के लिए जन- जागरुकता अभियान तेज किया जाएगा। गावों में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत अभावग्रस्त ग्रामीण छात्र- छात्राओं को उनकी पढाई जारी रखने के लिए आर्थिक संसाधन मुहैया कराए जांएगें और दिल्ली देहात की जहरीली होती जा रही आबोहवा को साफ-सुथरा बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण और पोैघारोपण कार्यक्रम को गांव-गांव तक पंहुचाया जाएगा। गाांवों में बुनियादी सुविधाओं यथा स्वच्छ पेयजल वितरण, मजबूत एवं सर्वसुलभ परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए युद्वस्तर पर प्रयास किए जांएगे।
दयानंद वत्स |
श्री वत्स ने स्वर्गीय श्री साहिब सिंह वर्मा की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश से हर साल उनकी जयंती पर ग्रामोन्मुखी पत्रकारिता में अपना योगदान देने वाले पत्रकारों एवं प्रतिभावान ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है। दिल्ली देहात के गावों में कार्यरत ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामविकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारियों को भी आदर्श ग्रामीण समाज पुरस्कृत करेगा। प्रथम स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा स्मृति सम्मान अर्पण समारोह उनकी जयंती पर आदर्श ग्रामीण समाज द्वारा आयोजित किया जाएगा।