भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए-राजनाथ सिंह गृह मंत्री भारत सरकार


(एस. एस.डोगरा)

द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के सरंक्षक के नेत्तृव में रामलीला ग्राउंड, सेक्टर-10 द्वारका में आयोजित भव्य रामलीला में बतौर मुख्यातिथि राजनाथ सिंह गृह मंत्री भारत सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए. जिससे अच्छे समाज एवं स्वच्छ नैतिक मूल्यों का निर्माण होता है.

पूर्व विधायक राजेश गहलोत एवं द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के सरंक्षक के नेत्तृव में आयोजित भव्य रामलीला के लिए भी गृह मंत्री ने प्रसंशा की. इसी मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं सांसद तरुण विजय ने भी अपने बुलंद अंदाज में श्री राम के आदर्शों को आम जन मानस तक पहुँचाने के लिए राजेश गहलोत एवं समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दी. रामलीला के दौरान रावण-कुम्भकरण संवाद, सुलोचना प्रसंग,कुम्भकर्ण एवं मेघनाथ वध आदि द्रश्यों ने खूब तालियां बटौरी.