Yogesh -Music Director, Ricky, Roop Kumar Rathod and N.S. Chauhan |
प्रेमबाबू शर्मा
गायक रूप कुमार राठोड़ ने फिल्म ‘सूफी सलाम’ के लिए पंजाबी लोक धुन पर आधारित दूसरा गीत एम्पायर रिकार्डिंग स्टूडियो, अँधेरी, मुम्बई में रिकार्ड करवाया। इस गीत को संगीत से सजाया संगीतकार रिकी मिश्रा ने व बोल लिखे लोकप्रिय गीतकार योगेश ने। रूप कुमार राठोड कि मधुर आवाज में यह गीत स्टूडियो में मौजूद सभी लोगो को मंत्रमुग्ध कर गया। फिल्म का निर्माण ‘वाटरमार्क्स फिल्म्स’ के तहत किया जा रहा है, कहानीकार व निर्देशक एन. एस. चैहाण हैं, संगीत गूफी व रिक्की मिश्रा का है, गीतकार हैं लोकप्रिय गीतकार योगेश जी व दीपक अग्रवाल, गायक हैं जावेद अली और रूप कुमार राठोड, कैमरा अलेंदर सिंह का है, सह-निर्माता चैधरी राम सिंह हैं व एक्सक्यूटिव निर्माता कंवलजीत (सैम) हैं। फिल्म के कलाकारो का चयन चल रहा है। यह फिल्म दो लोगो कि एक अनोखी प्रेम कहानी है, फिल्म दिसम्बर से सारे गानो के रिकार्डिंग के बाद शुरू होगी।