प्रेमबाबू शर्मा
फाईन आर्ट इण्डिया की ओर से वरिष्ठ कलाकार राज जैन के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की पुस्तक का विमोचन राम सूतार, सरदार परमजीत सिंह द्वारा आईफैक्स आर्ट गैलरी रफी मार्ग दिल्ली में किया गया ।
इस अवसर पर परमजीत सिंह (अध्यक्ष आईफैक्स आर्ट गैलरी) ने कहा की वरिष्ठ कलाकारों ने अपने समय के अनुरूप जो भी काम किया है, वह बहूत सराहनीय है, इनकी प्रत्येक कलाकृति हमारी धरोहर है, ताकि आने वाली पीढी इन कलाकारों से प्रेरित हो । कार्यक्रम में राज जैन ने अपने अनुभवो को बांटते हुए कहा की आज जमाना बहुत बदल गया हैं तकनीक पहले से बेहतर हुई है , युवा कलाकार बहुत बढिया काम कर रहे है, कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पुरूस्कारों से सम्मानित राज जैन ने कहा की हमारी कला संस्कृति की दुनिया मे एक अलग ही पहचान है, कार्यक्रम के आयोजक एवं पुस्तक के संकलन कर्ता संजय जैन ने बताया की हमारे देश के कई उच्च स्तर के कलाकार किन्ही कारण वश अपनी कलाकृतियों को पुस्तक इत्यादि के रूप में नही ला पाते है हमारी कोशिश है, की प्रतिभाशाली कलाकारों की कलाकृतियों को पुस्तक के रूप में कलाप्रेमियों के बीच लाया जाये यह हमारा पहला प्रयास है, इस लाईफ टाईम वर्क आफ राज जैन नामक पुस्तक में इनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को संकलित किया गया है। इस अवसर पर पेटिग्स प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ।