प्रेमबाबू शर्मा
जीटीवी पर प्रसारित ‘राम मिलाई जोडी’ में पंजाबी लडकी मोना की भूमिका निभा रही प्रियल गौर। गुजराती और पंजाबी परिवारों के बीच खींचतान और प्यार की कहानी को बयां करता है, यह धरावाहिक। चुलबली और खुले विचारों की प्रियल कमशीन तो है, ऊपर से खूबसूरत भी। यौवन की दहलीज पर पैर रखते ही वे विज्ञापन की दुनियां से जुड गयी…. उनका कहना है कि – उनकी दिली इच्छा, एक्टिंग के बजाय डायरेक्शन को अपना कैरियर बनाना चाहती थी। किन्तु इस धरावाहिक की लीड भूमिका मोना से प्रभावित होकर ही इस शो से जुडी। आखिर क्या खास था इस किरदार में ?….. प्रियल मुस्कारते हुए कहती है कि मोना और प्रियल में कापफी समानता है। दुसरी बात, यह भी संयोग ही है कि मेरी मां पंजाबी हैं और पापा गुजराती, परिवार से धरोहर में मिली भाषा ज्ञान के चलते ही उन्हें किरदार के साथ न्याय करने में असानी रही ।
हालांकि वे इस किरदार को चुनौतीपूर्ण जरूर मानती है। लेकिन साथ ही सपफाई देती है कि मोना जैसे किरदार को निभाने की बात ही अलग है…… उनका तर्क था कि राम मिलाए जोड़ी के साथ खास बात यह है कि इसमें न तो कोई घर टूट रहा है और न ही कोई रूठकर घर छोड़ रहा है…. ।